{"_id":"6968b8244f8a169b05081190","slug":"all-the-details-of-pm-svanidhi-yojna-for-small-business-loan-2026-01-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Svanidhi Yojana: 90 हजार का लोन पाएं बिना किसी गारंटी के, सरकार की इस स्कीम का ऐसे उठाएं फायदा","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Svanidhi Yojana: 90 हजार का लोन पाएं बिना किसी गारंटी के, सरकार की इस स्कीम का ऐसे उठाएं फायदा
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 15 Jan 2026 03:57 PM IST
सार
PM Svanidhi Yojana Loan: अगर आपको भी अपना व्यापार शुरू करना है लेकिन बजट की दिक्कत है तो अब परेशान न हों। मोदी सरकार आपको दे रही है पूरे 90 हजार का लोन... वो भी बिना किसी गारंटी के....
विज्ञापन
90 हजार का लोन पाएं बिना किसी गारंटी के, जाने क्या है ये स्कीम
- फोटो : अमर उजाला
PM SVANidhi Yojana 2026: अगर आप अपना छोटा-मोटा बिजनेस सिर्फ पैसों की तंगी के चलते शुरुआत नहीं कर पा रहे हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। नए व्यापार को शुरू करने में आपकी मदद खुद मोदी सरकार करेगी।
Trending Videos
90 हजार का लोन पाएं बिना किसी गारंटी के, जाने क्या है ये स्कीम
- फोटो : Freepik
क्या है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ?
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक सरकारी योजना है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है।
- योजना के तहत व्यापारियों को 90,000 रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल सकता है।
- इस योजना में रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को क्रेडिट कार्ड भी दिया जाता है.
विज्ञापन
विज्ञापन
90 हजार का लोन पाएं बिना किसी गारंटी के, जाने क्या है ये स्कीम
- फोटो : AdobeStock
कौन इसका लाभ ले सकता है?
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ रेहड़ी-पटरी वाले व्यापारी, छोटे व्यापारी और मजदूर उठा सकते हैं।
- इसकी मदद से वो अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकते हैं।
90 हजार का लोन पाएं बिना किसी गारंटी के, जाने क्या है ये स्कीम
- फोटो : Adobe Stock
लोन लेने के लिए कागजात क्या चाहिए होंगे?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पता (रिहायशी और व्यापारिक पता)
- बैंक खाता विवरण
विज्ञापन
90 हजार का लोन पाएं बिना किसी गारंटी के, जाने क्या है ये स्कीम
- फोटो : Adobe Stock
लोन कितने चरणों में मिलेगा ?
- योजना के तहत ये रकम तीन चरणों में दी जाती है
- पहली किस्त में 15,000 रुपये सरकार देती है, जबकि दूसरी 25,000 रुपये और तीसरी किस्त 50,000 की होती है।
- पहली किस्त के रूप में मिले 15,000 रुपये को तय अवधि के भीतर वापस करने के बाद ही दूसरी किस्त जारी की जाती है।
- इसी तरह से दूसरी किस्त के पैसे सही समय पर वापस करने पर तीसरी किस्त में एकमुश्त 50,000 रुपये का लोन दे दिया जाता है।