भारत सरकार ने साल 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य था ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंक से जोड़ना। जनधन योजना की शुरुआत विशेष रूप से ऐसे लोगों के लिए की गई थी, जिनके पास अभी तक कोई बैंक अकाउंट नहीं था या फिर ऐसा वर्ग जो बैंक में अपना खाता खुलवाने में सक्षम नहीं हैं। इसके तहत जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खाता खोला जाता है। ये योजना सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोग्राम में से एक है। अगर आपने भी प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवा रखा है, तो ये खबर आपके काफी काम आ सकती है। अब आपको अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आप घर बैठे मिनटों में जनधन खाता का बैलेंस चेक कर सकते हैं, वो भी सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए। आइए जानते हैं कैसे...
{"_id":"61bc6fc12b091a29484f901b","slug":"how-to-check-pm-jan-dhan-yojana-account-balance-online-and-via-missed-call","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Jan Dhan Yojana: घर बैठे आसानी से चेक करें अपने जन धन खाते का बैलेंस, ये रहा प्रोसेस","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Jan Dhan Yojana: घर बैठे आसानी से चेक करें अपने जन धन खाते का बैलेंस, ये रहा प्रोसेस
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Fri, 17 Dec 2021 05:51 PM IST
विज्ञापन
अब घर बैठे चेक करें जन धन खाते का बैलेंस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : pixabay
Trending Videos
अब घर बैठे चेक करें जन धन खाते का बैलेंस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
इन दो तरीकों से चेक कर सकते हैं बैलेंस
- प्रधानमंत्री जनधन योजना में अगर आपका भी खाता है तो बैलेंस दो तरीकों से चेक कर सकते हैं। इसमें पहला तरीका है मिस्ड कॉल के जरिए और दूसरा तरीका पीएफएमएस पोर्टल के जरिए। आप इन दोनों तरीकों से मिनटों में अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब घर बैठे चेक करें जन धन खाते का बैलेंस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
पीएफएमएस पोर्टल के जरिए
- पीएफएमएस पोर्टल से बैलेंस जानने के लिए आप सबसे पहले इस लिंक https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाएं।
- यहां आप ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करें।
- अब यहां आप अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें। यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा।
- इसके बाद आप दिए गए कैप्चा कोड को भरें। अब आपके खाते का बैलेंस आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
अब घर बैठे चेक करें जन धन खाते का बैलेंस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
मिस्ड कॉल के जरिए
- इसके अलावा आप मिस्ड कॉल के जरिए भी अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग बैंको ने अपने नंबर जारी किए हैं। उन नंबरों पर मिस्ड कॉल के जरिए आप बैलेंस का पता लगा सकते हैं।