Annual Fastag Pass Price: आज का दिन देशवासियों के लिए बेहद खास है क्योंकि आज 15 अगस्त है और आज ही के दिन भारत देश आजाद हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया और देश के नाम संदेश भी दिया। यही नहीं आज का दिन देशवासियों के लिए इसलिए भी खास होने जा रहा है क्योंकि आज से फास्टैग के वार्षिक पास की शुरुआत हो गई है।
FASTag Annual Pass: आज से शुरू हुआ 3 हजार रुपये वाला सालाना पास, जानें कैसे खरीद सकेंगे आप
Annual Fastag Pass: अगर आपको भी फास्टैग का सालाना पास चाहिए तो ये आज से शुरू हो गया है। आप यहां जान सकते हैं कि आप इसे कैसे खरीद सकते हैं।
वार्षिक पास लेने का ये है तरीका:-
पहला स्टेप
- अगर आप भी ये 3 हजार रुपये वाला सालाना पास लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं
- इसके लिए आपको Rajmarg Yatra App या फिर NHAI/MoRTH की वेबसाइट पर जाना होता है
- फिर आपको यहां पर अपनी गाड़ी का नंबर भरना है या फिर आप फास्टैग आईडी भरकर भी लॉगिन कर सकते हैं
This Independence Day, experience true freedom on National Highways and National Expressways!
— MORTHINDIA (@MORTHIndia) August 15, 2025
Say goodbye to frequent top-ups with the FASTag Annual Pass, available exclusively on the Rajmargyatra app and official website https://t.co/SWGO7aVFTl starting today.
The Annual Pass… pic.twitter.com/783MWJoH2L
दूसरा स्टेप
- अब आपको पेमेंट करनी होती है और इस वार्षिक पास की पेमेंट सालाना 3 हजार रुपये है
- आप ये पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं जिसमें आप यूपीआई, डेबिट कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं
- फिर जैसे ही आपकी पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाती है तो आपके मौजूदा फास्टैग में ही इस सालाना पास लिंक हो जाता है
तीसरा स्टेप
- अब आपका ये सालाना फास्टैग पास आपके मौजूदा फास्टैग अकाउंट से लिंक हो गया है, तो आप इसके इस्तेमाल कर सकते हैं
- आपको इसका एक एसएमएस भी आएगा, जहां पर आपको जानकारी दी जाती है कि आपका 3 हजार रुपये वाला वार्षिक पास एक्टिव हो गया है
इस बात को जान लें:-
- अगर आप ये 3 हजार रुपये वाला सालाना फास्टैग पास खरीदना चाहते हैं, तो जान लें कि आपको इसके लिए अलग से नया फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं होती है आप अपने पुराने फास्टैग अकाउंट में ही इस नए पास को लिंक करवा सकते हैं। पास वाहन और उससे जुड़े FASTag के वेरिफिकेशन के बाद ही एक्टिव होगा।