सब्सक्राइब करें

Independence Day 2025: 15 अगस्त पर जालसाजों से रहें सावधान, छोटी सी गलती से खाली हो सकता है बैंक खाता

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 15 Aug 2025 05:32 AM IST
सार

त्योहारों या राष्ट्रीय पर्व के समय साइबर फ्रॉड की घटनाएं अचानक बढ़ जाती हैं। कई लोग स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर मुफ्त ऑफर्स, छूट या नकद इनाम के लुभावने ऑफर्स देखकर लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें एक बड़े घाटे का सामना करना पड़ता है।

विज्ञापन
Independence Day 2025 Fraud Alert Know Safety Tips In Hindi
Independence Day 2025 Fraud - फोटो : अमर उजाला

हर साल 15 अगस्त को देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। यह देशभक्ति और गर्व का दिन होता है। हालांकि, इस खास मौके पर साइबर अपराधी भी काफी सक्रिय हो जाते हैं। 15 अगस्त को जहां पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा होता है, वहीं इस माहौल का फायदा उठाकर जालसाज लोगों के साथ ठगी करने की फिराक में लगे रहते हैं। आज के इस डिजिटल युग में ऑनलाइन फ्रॉड की कई घटनाएं सामने निकलकर आ रही हैं। त्योहारों या राष्ट्रीय पर्व के समय साइबर फ्रॉड की घटनाएं अचानक बढ़ जाती हैं। कई लोग स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर मुफ्त ऑफर्स, छूट या नकद इनाम के लुभावने ऑफर्स देखकर लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें एक बड़े घाटे का सामना करना पड़ता है। इस कारण आपको स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सावधान हो जाने की जरूरत है। आपकी जरा सी लापरवाही एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। 

loader
Trending Videos
Independence Day 2025 Fraud Alert Know Safety Tips In Hindi
Independence Day 2025 Fraud - फोटो : FREEPIK

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर जालसाज लोगों को इस तरह के मैसेज भेजते हैं "स्वतंत्रता दिवस पर 10,000 रुपये का गिफ्ट पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।" लालच में आकर लोग इस लिंक पर क्लिक करके अपनी बैंकिंग डिटेल्स दे देते हैं। ये लिंक एक तरह की फिशिंग साइट्स होती हैं, जो आपकी पर्नसल और बैंकिंग डिटेल्स चुरा लेती हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Independence Day 2025 Fraud Alert Know Safety Tips In Hindi
Independence Day 2025 Fraud - फोटो : FREEPIK

कई जालसाज लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए पार्सल कैंसिल करने का तरीका भी अजमा रहे हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर आपको इस तरह के फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है। इस फ्रॉड में व्यक्ति को फोन कॉल करके कहा जाता है कि उसका पार्सल आया है। 

Independence Day 2025 Fraud Alert Know Safety Tips In Hindi
Independence Day 2025 Fraud - फोटो : Freepik

वहीं जब आप फोन करने वाले व्यक्ति से कहते हैं कि आपने कोई ऑर्डर नहीं किया है तो वह इस ऑर्डर को कैंसिल करने के लिए आपसे ओटीपी की मांग करता है। आपको इस तरह के स्कैम से सावधान रहने की जरूरत है। आपको इस तरह की कॉल आने पर किसी को कोई ओटीपी बताने की जरूरत नहीं है। ओटीपी बताने पर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। 

विज्ञापन
Independence Day 2025 Fraud Alert Know Safety Tips In Hindi
Independence Day 2025 Fraud - फोटो : adobe stock

कई बार तो Govt of India जैसे नाम से व्यक्ति को मेल किया जाता है। इसमें नकली स्कीम या कैशबैक की बात होती है। इस दौरान मेल की स्पेलिंग, लिंक और domain की जांच करें। ये फिशिंग लिंक्स होती हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed