{"_id":"68c6a9c546860e2f0c0ecf4f","slug":"gst-cut-chips-biscuit-no-lower-mrp-on-rs-5-10-20-packs-fmcg-firms-2025-09-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"GST 2.0: 5, 10, 20 रुपये वाले चिप्स-बिस्किट और साबुन के दाम नहीं होंगे कम, जानिए फिर कैसे मिलेगा फायदा","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
GST 2.0: 5, 10, 20 रुपये वाले चिप्स-बिस्किट और साबुन के दाम नहीं होंगे कम, जानिए फिर कैसे मिलेगा फायदा
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 05:12 PM IST
सार
GST 2.0: आम जनता के लिए कई जरूरी सामानों की कीमतें 22 सितंबर से कम हो जाएंगी। इनमें तमाम घरेलू और रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली चीजें शामिल हैं, जैसे दूध, पनीर, टूथपेस्ट, शैम्पू, नमकीन और बिस्कुट से लेकर कपड़े तक जिनके दाम कम हो जाएंगे।
विज्ञापन
1 of 5
5, 10, 20 रुपये वाले चिप्स-बिस्किट और साबुन के दाम नहीं होंगे कम
- फोटो : Adobe Stock
GST 2.0: केंद्र की मोदी सरकार ने त्योहारों से पहले लोगों को बड़ी राहत दी है। इसका फायदा देश के हर वर्ग को मिलेगा। सरकार ने जीएसटी के तहत 4 स्लैब हटाकर 2 स्लैब (5%-18%) कर दिया है, तो वहीं सिन और लग्जरी प्रोडक्ट्स के लिए 40 फीसदी का स्पेशल स्लैब बनाया गया है।
आम जनता के लिए कई जरूरी सामानों की कीमतें 22 सितंबर से कम हो जाएंगी। इनमें तमाम घरेलू और रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली चीजें शामिल हैं, जैसे दूध, पनीर, टूथपेस्ट, शैम्पू, नमकीन और बिस्किट से लेकर कपड़े तक जिनके दाम कम हो जाएंगे। कंपनियों ने भी दाम में कटौती की घोषणा कर दी है। साथ ही नए स्टॉक को बाजार में जल्द से जल्द पहुंचाया जा रहा है।
Trending Videos
2 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobestock
अब इस बीच एफएमसीजी ( FMCG) कंपनियों ने बेहद जरूरी जानकारी दी है। क्या 5, 10, 20 रुपये वाले चिप्स, कुरकुरे, बिस्किट, नमकीन, साबुन और टूथपेस्ट के दाम कम होंगे या नहीं। कंपनियों ने अधिकारियों ने कहा है कि वे 5 रुपये वाले बिस्किट, 10 रुपये वाले साबुन या 20 रुपये वाले टूथपेस्ट पैक जैसे लोकप्रिय कम लागत वाले उत्पादों के दाम कम नहीं कर सकती हैं, भले ही इन वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीसीटी) में कटौती की गई हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
5, 10, 20 रुपये वाले चिप्स-बिस्किट और साबुन के दाम नहीं होंगे कम
- फोटो : Adobe Stock
क्यों नहीं कम हो सकते हैं दाम?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियों का कहना है कि इसका कारण यह है कि भारतीय खरीदारों को इन निश्चित कीमतों की आदत हो गई है और कीमतों को 18 रुपये या 9 रुपये जैसे अंकों तक कम करने से कंज्यूमर भ्रमित होंगे और पैसों के लेनदेन को लेकर भी असुविधा होगी।
5, 10, 20 रुपये वाले चिप्स-बिस्किट और साबुन के दाम नहीं होंगे कम
- फोटो : Adobe Stock
क्या है कंपनियों की योजना
कंपनियों ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) को जानकारी दी हैं कि वे कीमतें वही रखेंगी, लेकिन पैक में सामग्री की मात्रा बढ़ा देंगी। जैसे 20 रुपये के बिस्कुट पैक में अब उसी कीमत पर ज्यादा ग्राम बिस्कुट मिलेगा। कंपनियों ने बताया कि इन पैक्स पर मात्रा बढ़ाकर जीएसटी लाभ को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
बता दें कि वित्त मंत्रालय के अधिकारी इस पर पैनी नजर रख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि वे दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कंपनियां बचत को अपनी जेब में न डाल पाएं और उपभोक्ताओं को इसका पूरा लाभ मिले।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।