Danapur Jogbani Vande Bharat Express: दीपावली और छठ पूजा से पहले बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा मिला है। दानापुर से जोगबनी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हाईस्पीड ट्रेन का उद्घाटन किया, जो सीमांचल और कोसी क्षेत्र को राजधानी पटना से जोड़ेगी। इस ट्रेन से उन लोगों को फायदा मिलेगा जो अभी तक घंटों सफर करके राजधानी पहुंचते थे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 17 सितंबर 2025 से शुरू हो गया है।
क्या है वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल?
दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर से शाम 5:10 बजे चलेगी और रात 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। जोगबनी से यह ट्रेन सुबह 3:25 बजे खुलेगी और दोपहर 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। रास्ते में इस ट्रेन का फारबिसगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा।
2 of 5
बिहार के लोगों के खुशखबरी, इस रूट पर शुरू हुई एक और वंदे भारत
- फोटो : Adobe Stock
दानापुर से जोगबनी के बीच चले वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में दो कैटेगरी में उपलब्ध है जिसमें चेयर कार का किराया 1320 है और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2375 है। यह किराया सामान्य यात्री ट्रेनों की तुलना में थोड़ा अधिक है।
3 of 5
बिहार के लोगों के खुशखबरी, इस रूट पर शुरू हुई एक और वंदे भारत
- फोटो : अमर उजाला
प्रमुख स्टेशनों के लिए किराया
दानापुर से मुजफ्फरपुर के लिए सीसी में 490 रुपये, ईसी में 925 रुपये, समस्तीपुर के लिए सीसी में 555 रुपये, ईसी में 1060 रुपये, खगड़िया के लिए सीसी में 925 रुपये, ईसी में 1600 रुपये और पूर्णिया के लिए सीसी में 1185 रुपये, ईसी में 2120 रुपये लगेगा।
Ayushman Card: आयुष्मान योजना में आपके शहर का कौन सा अस्पताल रजिस्टर्ड है और कौन सा नहीं? ऐसे करें चेक
4 of 5
बिहार के लोगों के खुशखबरी, इस रूट पर शुरू हुई एक और वंदे भारत
- फोटो : PTI
दानापुर से 5:10 बजे होगी रवाना और रात 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी
रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 26302 वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर से दानापुर से शाम 5:10 बजे रवाना होगी। यह हाजीपुर (6:05 बजे), मुजफ्फरपुर (6:50 बजे), समस्तीपुर (7:43 बजे), हसनपुर रोड (8:23 बजे), सलौना (8:38 बजे), खगड़िया (9:00 बजे), सहरसा (9:55 बजे), दौरम मधेपुरा (10:23 बजे), बनमनखी (11:00 बजे), पूर्णिया (11:40 बजे), अररिया कोर्ट (12:18 बजे), फारबिसगंज (12:48 बजे) होते हुए रात 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
करिश्मा के पति संजय कपूर की प्रॉपर्टी पर विवाद, एक से ज्यादा पत्नी हो तो कैसे काम करता है उत्तराधिकार कानून?
5 of 5
बिहार के लोगों के खुशखबरी, इस रूट पर शुरू हुई एक और वंदे भारत
- फोटो : संवाद
जोगबनी से सुबह 3:25 बजे चलेगी और सुबह 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी
ट्रेन नंबर 26301 जोगबनी से सुबह 3:25 बजे रवाना होगी और फारबिसगंज (3:35 बजे), अररिया कोर्ट (4:00 बजे), पूर्णिया (4:50 बजे), बनमनखी (5:26 बजे), दौरम मधेपुरा (5:53 बजे), सहरसा (6:20 बजे), खगड़िया (7:13 बजे), सलौना (7:33 बजे), हसनपुर रोड (7:48 बजे), समस्तीपुर (8:23 बजे), मुजफ्फरपुर (9:00 बजे), हाजीपुर (9:45 बजे) होते हुए सुबह 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।