Mahila Rojgar Yojana: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना की रविवार को शुरुआत कर दी। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं के खाते में सीधे 10 हजार रुपये भेजेगी। इस योजना को महिलाओं के लिए आर्थिक मजबूती और रोजगार बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। योजना का फायदा पाने के लिए महिलाओं को एक शर्त पूरी करनी होगी, नहीं तो इसके बिना फायदा नहीं मिलेगा।
Mahila Rojgar Yojana: महिलाओं के खाते में जल्द आएंगे 10 हजार रुपये, लेकिन इस शर्त को करना होगा पूरा
Mahila Rojgar Yojana: बिहार सरकार की महिला रोजगार योजना के लिए महिलाओं के पास आधार कार्ड सबसे जरूरी है, क्योंकि बिना इस कार्ड के कोई भी महिला रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएगी और खाते में 10 हजार रुपये भी नहीं आएगा


Please wait...


आज से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शहरी क्षेत्र की महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करेंगी, जिसके अलग पोर्टल तैयार किया गया है। जहां आधार नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया रखी गई है। उन्हें अपने आवेदन जीविका के संकुल स्तरीय संघ के पास जमा करने होंगे।

इसके बाद ग्राम संगठन की विशेष बैठक में पात्र महिलाओं से फार्म लिए जाएंगे। फिर जीविका की प्रखंड परियोजना इकाई इन आवेदनों को एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करेगा। सभी आवेदनों की जांच जिला इकाई द्वारा की जाएगी। अगर सब कुछ सही पाया जाता है, तो सीधे महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपये की राशि भेज दी जाएगी।
Mobile Care Tips: मोबाइल न हो जल्दी खराब, इसलिए रखें इन 4 बातों का ध्यान

कब मिलेगी पहली किस्त
सरकार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में भेजेगी। ग्रामीण विकास विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और आज इसकी शुरुआत हो गई है। पहली किस्त 15 सितंबर से महिलाओं के खाते में आएगी।
PM Kisan Yojana: दिवाली से पहले किसानों को मिल सकता है तोहफा, आ सकती है 21वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस

क्या है महिला रोजगार योजना?
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत अपना काम शुरू करने के लिए सरकार आर्थिक मदद देगी। इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में महिलाओं को 10,000 रुपये दिए जाएंगे। छह महीने बाद समीक्षा होगी और अगर प्रशासन संतुष्ट होता है तो 2 लाख रुपये तक का लोन बिजनेस को बढ़ाने के लिए मिल सकता है। इस पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाएगी।