{"_id":"68384020b2b661576408f866","slug":"mutual-fund-investment-tips-for-long-term-capital-gain-and-retirement-plan-2025-05-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Investment Tips: यहां 5 हजार रुपये निवेश करके कुछ सालों में बन सकते हैं करोड़पति, समझिए क्या है निवेश का गणित","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Investment Tips: यहां 5 हजार रुपये निवेश करके कुछ सालों में बन सकते हैं करोड़पति, समझिए क्या है निवेश का गणित
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 29 May 2025 05:19 PM IST
सार
आज हम आपको म्युचुअल फंड निवेश के विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मात्र 5 हजार रुपये निवेश करके एक करोड़ से अधिक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
वर्तमान समय में कमाई करके पैसों को बैंक में जमा रखना कोई समझदारी का काम नहीं है। आपको अपनी कमाई को सही जगह पर निवेश करना चाहिए ताकि आपको अच्छा रिटर्न मिल सके। आज के समय महंगाई की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और जीवन में कई तरह की अनिश्चितताएं आ रही हैं ऐसे में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए निवेश आज के दौर की एक बुनियादी जरूरत है। अगर आप सही जगह पर निवेश करते हैं तो आप अपने भविष्य को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित कर सकते हैं। रिटायरमेंट के समय आप एक अच्छा-खासा फंड जुटा सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको म्युचुअल फंड निवेश के विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मात्र 5 हजार रुपये निवेश करके एक करोड़ से अधिक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
Trending Videos
2 of 5
Mutual Fund Investment Tips
- फोटो : AdobeStock
अगर आप पहली बार म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करने जा रहे हैं, तो इस स्थिति में आपको सबसे पहले किसी विशेषज्ञ की मदद लेकर एक अच्छी म्युचुअल फंड स्कीम का चुनाव करना है। म्युचुअल फंड स्कीम का चुनाव करने के बाद आपको उसमें SIP बनानी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Mutual Fund Investment Tips
- फोटो : AdobeStock
SIP बनवाने के बाद उसमें हर महीने 5 हजार रुपये का निवेश करना है। हर महीने 5 हजार रुपये निवेश करने का सिलसिला आपको करीब 30 सालों तक जारी रखना है। यही नहीं आपको इस बात की उम्मीद भी रखनी होगी कि आप जो निवेश कर रहे हैं, उस पर हर साल 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता रहे।
4 of 5
Mutual Fund Investment Tips
- फोटो : AdobeStock
अगर आपकी इन्वेस्टमेंट पर सालाना 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न 30 सालों तक मिलता रहता है, तो इस स्थिति में मैच्योरिटी के समय करीब 1,76,49,569 रुपए इकट्ठा कर सकेंगे। इन पैसों की सहायता से आप रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी बेफिक्री से जी सकेंगे।
विज्ञापन
5 of 5
Mutual Fund Investment Tips
- फोटो : AdobeStock
डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश किया गया पैसा बाजार जोखिमों के अधीन होता है। इसमें निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें। अगर आप बिना जानकारी के म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो इस स्थिति में आपको एक बड़े घाटे का सामना करना पड़ सकता है। म्यूचुअल फंड में किए गए निवेश पर मिलने वाला रिटर्न बाजार के व्यवहार द्वारा तय होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।