New Year 2026 Fraud Alert Christmas Cyber Crime Scam Warning: दिसंबर का महीना अपने आखिरी चरण में है और इसके बाद नया साल 2026 आ जाएगा। जहां अभी लोग क्रिसमस की धूम में खोए हैं तो वहीं इंतजार साल को अलविदा करने का और नए साल का स्वागत करने का भी है। ये साल का वो समय होता है जब लगभग हर कोई सेलिब्रेशन करता है।
{"_id":"69469d70b224530bdc041259","slug":"new-year-fraud-alert-christmas-cyber-crime-scam-warning-explained-2025-12-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Year Fraud Alert: क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक सावधान! गंवा सकते हैं जिंदगी भर की कमाई; जानें कैसे बचें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
New Year Fraud Alert: क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक सावधान! गंवा सकते हैं जिंदगी भर की कमाई; जानें कैसे बचें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 22 Dec 2025 07:51 AM IST
सार
Fraud Se Kaise Bachein: चारों तरफ क्रिसमस की धूम और नए साल का इंतजार है, लेकिन इसी बीच जालसाज कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे कई लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए आपको बचकर रहना है।
विज्ञापन
नए साल और क्रिसमस पर कैसे फ्रॉड से बचें?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
नए साल और क्रिसमस पर कैसे फ्रॉड से बचें?
- फोटो : Adobe Stock
इन बातों का रखें ध्यान:-
नंबर 1
- क्रिसमस और न्यू ईयर का मौका है। ऐसे में लोग नए-नए ऑफर्स और डिस्काउंट के पीछे भागते हैं। वहीं, जालसाज इस मौके का फायदा उठाकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। लोगों को ऑफर्स और डिस्काउंट के मैसेज भेजे जाते हैं जिनमें कई तरह के लुभावने ऑफर्स होते हैं। बस लोग इनमें फंसकर जालसाजों की मीठी-चुपड़ी बातों में आ जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए कभी ऐसे किसी मैसेज पर विश्वास न करें, जो आपको कई तरह के वादे कर रहा हो। इनकी जांच जरूर करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए साल और क्रिसमस पर कैसे फ्रॉड से बचें?
- फोटो : Adobe Stock
नंबर 2
- लोगों को त्योहारी सीजन में ठगने के लिए जालसाज कई तरह के फर्जी लिंक भेजते हैं। किसी प्रोडक्ट या किसी चीज पर डिस्काउंट के नाम से लिंक भेजे जाते हैं और कहा जाता है कि भारी डिस्काउंट के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। अब जैसे आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपका मोबाइल हैक हो जाता है या आपके मोबाइल में एपीके फाइल इंस्टॉल हो जाती है जिसके जरिए आपका बैंक खाता खाली किया जाता है। इसलिए ऐसे किसी अनजाने लिंक पर कभी क्लिक न करें।
नए साल और क्रिसमस पर कैसे फ्रॉड से बचें?
- फोटो : Adobe Stock
नंबर 3
- न्यू ईयर और क्रिसमस के मौके पर लोग अपने दोस्तों, परिवार संग, पार्टनर संग आदि घूमने भी जाते हैं। ऐसे में जालसाज आपको ठगने के लिए टूर पैकेज का भी सहारा लेते हैं, जो पूरी तरह फर्जी होते हैं। नकली एप बनाने से लेकर नकली वेबसाइट बनाने तक और लोगों को लुभावने टूर पैकेज के मैसेज भेजना आदि, इनकी ठगी का हिस्सा होता है। अब जैसे ही आप इनकी बातों में फंस जाते हैं, तो उसके बाद ये आपको ठग लेते हैं। इसके लिए कॉल तक की जाती है। इसलिए हमेशा टूर पैकेज विश्वसनीय जगह से ही लें न कि सिर्फ ऑफर्स देखकर ही।
विज्ञापन
नए साल और क्रिसमस पर कैसे फ्रॉड से बचें?
- फोटो : Adobe Stock
नंबर 4
- नए साल और क्रिसमस के मौके पर हम एक-दूसरे को मैसेज और वॉलपेपर जरूर भेजते हैं और अब ये कॉमन हो चुका है। कई लोग इसके लिए किसी वेबसाइट या एप की तलाश करते हैं, लेकिन आपको इस दौरान ध्यान रखना है कि आपको सिर्फ विश्वसनीय एप/वेबसाइट से ही ये वॉलपेपर डाउनलोड करने हैं। इस दौरान जालसाज कई फेक वेबसाइट/एप के जरिए लोगों को ठग लेते हैं। ये एप वॉलपेपर देने के नाम पर आपका डाटा चुराती हैं और आपको ठगने के काम करती हैं। इसलिए इनसे बचकर रहें।