सब्सक्राइब करें

Air Purifier Alternatives: नहीं खरीद पा रहे हैं एयर प्यूरीफायर तो इन तरीकों से घर की हवा को करें शुद्ध

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 19 Dec 2025 05:20 PM IST
सार

How To Purify Air Without Air Purifier: अगर आप एयर प्यूरीफायर नहीं खरीद पा रहे हैं तो हम आपको उसके कुछ ऐसे विकल्प बताएंगे, जिनके इस्तेमाल के लिए आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

विज्ञापन
No Air Purifier Try These Simple Ways To Get Clean Air At Home Tips and Tricks
नहीं खरीद पा रहे हैं एयर प्यूरीफायर तो इन तरीकों से घर की हवा को करें शुद्ध - फोटो : अमर उजाला
How To Purify Air Without Air Purifier: आजकल बढ़ते प्रदूषण के कारण घर के अंदर की हवा भी साफ नहीं रह गई है। ऐसे में एयर प्यूरीफायर एक जरूरी उपकरण बन चुका है। खासतौर पर अगर आप दिल्ली-एनसीआर या उसके आस-पास रह रहे हैं, तब तो आपके लिए एयर प्यूरीफायर बेहद जरूरी है। पर, ये हर किसी के लिए खरीद पाना संभव नहीं है। दरअसल, इसकी ऊंची कीमत और ज्यादा बिजली खपत कई लोगों के लिए परेशानी का कारण है। हर कोई महंगा एयर प्यूरीफायर खरीदना या उसका खर्च उठाना नहीं चाहता।


अच्छी बात यह है कि घर की हवा को साफ रखने के लिए कुछ आसान और प्राकृतिक विकल्प भी मौजूद हैं, जिनके लिए न तो ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत है और न ही बिजली की। ये तरीके न सिर्फ जेब पर हल्के हैं, बल्कि लंबे समय तक इस्तेमाल में भी बेहद कारगर साबित होते हैं। अगर आप भी एयर प्यूरीफायर नहीं खरीद पा रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं, जिनसे आप घर की हवा को काफी हद तक शुद्ध रख सकते हैं और साथ ही बिजली और पैसे दोनों की बचत कर सकते हैं।
 
Trending Videos
No Air Purifier Try These Simple Ways To Get Clean Air At Home Tips and Tricks
नहीं खरीद पा रहे हैं एयर प्यूरीफायर तो इन तरीकों से घर की हवा को करें शुद्ध - फोटो : Adobe Stock
इंडोर प्लांट्स लगाएं

घर की हवा को प्राकृतिक रूप से साफ रखने के लिए इंडोर प्लांट्स सबसे आसान और असरदार विकल्प हैं। एलोवेरा, स्नेक प्लांट, तुलसी और मनी प्लांट जैसे पौधे हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाते हैं। ये पौधे कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मलडिहाइड और अन्य प्रदूषक गैसों को कम करने में मदद करते हैं। खास बात यह है कि इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती, इसलिए ये हर घर के लिए उपयुक्त हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
No Air Purifier Try These Simple Ways To Get Clean Air At Home Tips and Tricks
नहीं खरीद पा रहे हैं एयर प्यूरीफायर तो इन तरीकों से घर की हवा को करें शुद्ध - फोटो : instagram
घर में सही वेंटिलेशन

अच्छी वेंटिलेशन घर के अंदर जमा प्रदूषित हवा को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाती है। सुबह और शाम कुछ समय के लिए खिड़कियां और दरवाजे खोलकर ताजी हवा आने दें। इससे घर के अंदर नमी, बदबू और धूल के कण कम होते हैं। सही वेंटिलेशन से सांस संबंधी समस्याओं का खतरा भी घटता है और घर का माहौल ज्यादा हेल्दी बना रहता है।

 
No Air Purifier Try These Simple Ways To Get Clean Air At Home Tips and Tricks
नहीं खरीद पा रहे हैं एयर प्यूरीफायर तो इन तरीकों से घर की हवा को करें शुद्ध - फोटो : adobe stock
गीले कपड़े से साफ-सफाई

घर की सफाई अगर सूखे झाड़ू या कपड़े से की जाए, तो धूल के कण हवा में उड़ने लगते हैं। इसके बजाय फर्श, फर्नीचर और सतहों को गीले कपड़े से साफ करना ज्यादा बेहतर होता है। इससे धूल जमीन पर ही चिपक जाती है और हवा में फैलने से बचती है। नियमित रूप से ऐसा करने से घर की हवा ज्यादा साफ और सुरक्षित बनी रहती है। इसके साथ-साथ केमिकल वाले क्लीनर से घर की सफाई करने की बजाय आप सिरका, बेकिंग सोडा, नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 
विज्ञापन
No Air Purifier Try These Simple Ways To Get Clean Air At Home Tips and Tricks
नहीं खरीद पा रहे हैं एयर प्यूरीफायर तो इन तरीकों से घर की हवा को करें शुद्ध - फोटो : Adobe stock
धूप और धूपबत्ती का सीमित इस्तेमाल

प्राकृतिक धूपबत्ती से कमरे में मौजूद बैक्टीरिया और नमी कम होती है। हालांकि केमिकल युक्त अगरबत्ती या धूप का ज्यादा इस्तेमाल हवा को और खराब कर सकता है। इसलिए हर्बल या नेचुरल धूपबत्ती का सीमित उपयोग करें। इससे हवा शुद्ध रहती है और सांस लेने में परेशानी भी नहीं होती। अगर आपको धूपबत्ती से परेशानी है, तो इसके इस्तेमाल से बचें। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed