PM Kisan Yojana e-KYC Process In Hindi: जब भी किसी योजना को शुरू किया जाता है तो सरकार उस योजना का प्रचार-प्रसार जरूर करवाती है ताकि, हर जरूरतमंद तक इस योजना को पहुंचाया जा सके। शहर ही नहीं बल्कि, दूर-दराज स्थित ग्रामीण इलाकों तक में योजनाओं के जरिए लाभार्थियों को लाभ देने का काम किया जाता है। जैसे, एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) जिसे किसानों के लिए चलाया जाता है।
PM Kisan Yojana: 22वीं किस्त आने से पहले करवा लें ई-केवाईसी, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये
Kisan e-KYC Kaise Karwayein: पीएम किसान योजना की इस बार 22वीं किस्त जारी होनी है।
अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो इसे जरूर करवा लें।
योजना के तहत मिलने वाली किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी होता है।
ई-केवाईसी करवाने के तरीके क्या हैं?
- अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो इसे जरूर करवा लें। ई-केवाईसी करवाने के दो तरीके हैं। पहला तरीका है ऑनलाइन जिसमें आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक किसान एप से इस काम करवा सकते हैं। जबकि, दूसरा तरीका है ऑफलाइन जिसमें आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होता है।
ऐसे करवा सकते हैं ई-केवाईसी:-
पहला तरीका
- अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जा सकते हैं
- यहां पर आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना है
- फिर आपकी जानकारी को सिस्टम में फीड किया जाता है
- इसके बाद आपकी ई-केवाईसी बायोमेट्रिक आधारित कर दी जाती है
दूसरा तरीका
स्टेप 1
- अगर आप नजदीकी सीएससी सेंटर नहीं जाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं
- आपको इसके लिए पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होता है या आप योजना की आधिकारिक एप पर भी जा सकते हैं
स्टेप 2
- फिर आपको यहां पर 'ई-केवाईसी' वाला ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके आधार कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी जिसे यहां भर दें
- फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
- इस आए हुए ओटीपी को को यहां भरें
- इसके बाद आपकी ई-केवाईसी हो जाती है