भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने नियमों में बदलाव करता रहता है। इसी सिलसिले में भारतीय ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। ट्रेन में अक्सर देखने को मिलता है कि कुछ यात्री तय की गई लिमिट से ज्यादा सामान लेकर सफर करते हैं। इसी को देखते हुए रेलवे ने कहा है कि अगर कोई यात्री तय की गई लिमिट से ज्यादा सामान लेकर सफर करता है तो इसके लिए उसे अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
Indian Railways: ट्रेन में करते हैं सफर तो जरूर पढ़ लें ये खबर, लगेज नियम को लेकर है बड़ा अपडेट
अगर आप ट्रेन में तय की गई लगेज लिमिट से ज्यादा का सामान लेकर सफर करते हैं, तो आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
रेल मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप द्वितीय श्रेणी में सफर कर रहे हैं तो अपने साथ 35 किलोग्राम तक लगेज निशुल्क लेकर जा सकते हैं। वहीं शुल्क देकर आप 70 किलोग्राम तक सामान लेकर सफर कर सकते हैं। स्लीपर क्लास में आप मुफ्त में 40 किलोग्राम तक सामान ले जा सकते हैं। वहीं इसमें अधिकतम सीमा 80 किलोग्राम तय की गई है।
Instagram Hacks: इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते समय इन तरीकों को करें फॉलो, रॉकेट की तेजी से बढ़ेंगे फॉलोअर्स
वहीं एसी थ्री टियर में यात्री अपने साथ अधिकतम 40 किलोग्राम तक सामान ले जा सकते हैं। यहीं इसकी अधिकतम सीमा भी है। सेकेंड एसी में 50 किलोग्राम तक सामान मुफ्त में लेकर जा सकते हैं। यहां इसकी अधिकतम सीमा 100 किलोग्राम तय की गई है।
UPI: यूपीआई से आप एक दिन में अधिकतम कितने रुपये कर सकते हैं ट्रांसफर? जानिए यहां
इसके अलावा फर्स्ट एसी में यात्री 70 किलोग्राम तक सामान साथ लेकर जा सकते हैं। वहीं इस क्लास में आप शुल्क देकर 150 किलोग्राम तक सामान लेकर जा सकते हैं। रेलवे के मुताबिक आवश्यकता से ज्यादा लगेज ले जाने पर यात्रियों की सुविधा में बाधा आती है। इसके अलावा इससे सुरक्षा और सफाई में भी दिक्कतें आती हैं।
IRCTC: नए साल पर आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया ये खास पैकेज, सिर्फ इतने रुपये में घुमाएगा सिंगापुर और मलेशिया
ऐसे में अगर आप तय मात्रा से ज्यादा लगेज लेकर जा रहे हैं तो आपको इसके लिए पहले से बुकिंग करानी होगी या स्टेशन पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा। अगर आप ट्रेन में अक्सर सफर करते हैं तो आपको भारतीय रेलवे के इस नियम के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
Indian Railways: क्या रेलवे पुलिस कर्मी आपके ट्रेन टिकट को चेक कर सकता है? जानिए नियम और अधिकार