Christmas Discount Scam Alert: क्रिसमस का त्योहार खरीदारी और सेल के लिए सबसे ज्यादा खास समय होता है। इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स की झड़ी लग जाती है। लेकिन इसी दौरान साइबर अपराधियों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। लोगों के मोबाइल या ईमेल पर “क्रिसमस पर बड़ा डिस्काउंट”, “फ्री गिफ्ट” या “एक्सक्लूसिव ऑफर” जैसे मैसेज आते हैं, जो देखने में आकर्षक लगते हैं।
{"_id":"6944eeabe249feb5020e0f1e","slug":"christmas-discount-scam-alert-avoid-these-fake-messages-and-check-how-to-stay-safe-from-online-fraud-2025-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Christmas Discount Scam: 'क्रिसमस ऑफर' के नाम पर हो रही ठगी, ये 5 तरीके आपको बचाएंगे साइबर फ्रॉड से","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Christmas Discount Scam: 'क्रिसमस ऑफर' के नाम पर हो रही ठगी, ये 5 तरीके आपको बचाएंगे साइबर फ्रॉड से
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:38 PM IST
सार
Christmas Discount Scam Alert: क्रिसमस के मौके पर कहीं आप भी किसी धोखाधड़ी के शिकार हो जाएं। इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं।
विज्ञापन
साइबर ठगों से कैसे बचा जाए ?
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
साइबर ठगों से कैसे बचा जाए ?
- फोटो : FREEPIK
लिंक पर बिना जांच किए क्लिक न करें
यदि कोई मैसेज अज्ञात नंबर या ईमेल से आया है, तो लिंक पर सीधे क्लिक न करें। ये लिंक आपका खाता खाली कर सकता है। कई बार तो ऐसे लिंक पूरा फोन ही हैक कर लेते हैं। ऐसे मेंं लिंक को पहले जांच लें और फिर ही उसपर क्लिक करें, ताकि आप साइबर फ्रॉड के शिकार न हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर ठगों से कैसे बचा जाए ?
- फोटो : अमर उजाला
ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल करें
क्रिसमस के मौके पर काफी सारी फेक बेवसाइट एक्टिव हो जाती हैं। ऐसे में इनपर क्लिक करना या फिर इनसे सामान ऑर्डर करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में हमेशा सिर्फ मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और बैंकिंग ऐप्स से ही ऑफर्स चेक करें। इससे आप शिकार बनने से बच सकते हैं।
क्रिसमस के मौके पर काफी सारी फेक बेवसाइट एक्टिव हो जाती हैं। ऐसे में इनपर क्लिक करना या फिर इनसे सामान ऑर्डर करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में हमेशा सिर्फ मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और बैंकिंग ऐप्स से ही ऑफर्स चेक करें। इससे आप शिकार बनने से बच सकते हैं।
साइबर ठगों से कैसे बचा जाए ?
- फोटो : FREEPIK
व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें
अगर आपके पास कोई लुभावना मैसेज आया है और उसमें आपकी डिटेल्स मांगी जा रही हैं तो तत्काल ही इस मैसेज को डिलीट करें। कभी भी अपने नंबर पर आया हुआ OTP, बैंक डिटेल या पासवर्ड किसी भी मैसेज या कॉल पर साझा न करें। ये खतरनाक साबित हो सकता है।
अगर आपके पास कोई लुभावना मैसेज आया है और उसमें आपकी डिटेल्स मांगी जा रही हैं तो तत्काल ही इस मैसेज को डिलीट करें। कभी भी अपने नंबर पर आया हुआ OTP, बैंक डिटेल या पासवर्ड किसी भी मैसेज या कॉल पर साझा न करें। ये खतरनाक साबित हो सकता है।
विज्ञापन
साइबर ठगों से कैसे बचा जाए ?
- फोटो : AI
संदिग्ध मैसेज रिपोर्ट करें
फेक मैसेज और कॉल्स को संबंधित प्लेटफॉर्म या साइबर पुलिस को रिपोर्ट करें। अगर मैसेज व्हाहट्सएप पर आया है तो उस नंबर को तत्काल ही रिपोर्ट करके ब्लॉक करें। अगर टेक्सट मैसेज आया है तो भी नंबर को तत्काल ही ब्लॉक कर दें।
फेक मैसेज और कॉल्स को संबंधित प्लेटफॉर्म या साइबर पुलिस को रिपोर्ट करें। अगर मैसेज व्हाहट्सएप पर आया है तो उस नंबर को तत्काल ही रिपोर्ट करके ब्लॉक करें। अगर टेक्सट मैसेज आया है तो भी नंबर को तत्काल ही ब्लॉक कर दें।