PM Kisan Yojana e-KYC: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए किस्त आने से पहले कुछ कामों को करवाना जरूरी है। दरअसल, सरकार उन्हीं किसानों को किस्त के पैसे जारी करती है जो पात्र होते हैं और जिनके सारे काम पूरे होते हैं। जैसे- ई-केवाईसी को ही ले लीजिए। दरअसल, अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से नए जुड़े हैं या काफी पहले। दोनों ही स्थितियों में आपको ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। नियम के तहत अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है। तो चलिए जानते हैं आप ई-केवाईसी कैसे करवा सकते हैं। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"6541e818c37a1064f40d84bd","slug":"pm-kisan-samman-nidhi-yojana-how-can-farmers-get-e-kyc-done-2023-11-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: नहीं करवाई अब तक ई-केवाईसी तो अटक सकती है किस्त, ऐसे करवाएं","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: नहीं करवाई अब तक ई-केवाईसी तो अटक सकती है किस्त, ऐसे करवाएं
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 01 Nov 2023 11:27 AM IST
विज्ञापन
PM Kisan Yojana e-KYC: किन तरीकों से ई-केवाईसी करवा सकते हैं?
- फोटो : istock
Trending Videos
PM Kisan Yojana e-KYC: किन तरीकों से ई-केवाईसी करवा सकते हैं?
- फोटो : istock
- दरअसल, ई-केवाईसी करवाने के तरीकों के बारे में जानेंगे, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि लाभार्थियों को 15वीं किस्त कब मिल सकती है। आधिकारिक तौर पर तो कोई जानकारी सामने अब तक नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली से पहले किस्त आ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
PM Kisan Yojana e-KYC: किन तरीकों से ई-केवाईसी करवा सकते हैं?
- फोटो : istock
ई-केवाईसी इन तरीकों से करवा सकते हैं:-
पोर्टल से
- अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in के जरिए इसे करवा सकते हैं। यहां आपको 'ई-केवाईसी' का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप इस काम को करवा सकते हैं।
PM Kisan Yojana e-KYC: किन तरीकों से ई-केवाईसी करवा सकते हैं?
- फोटो : istock
सीएससी सेंटर
- आप ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर भी जा सकते हैं। यहां जाकर आप ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी करवा सकते हैं। ई-केवाईसी करवाना किस्त का लाभ लेने के लिए बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
PM Kisan Yojana e-KYC: किन तरीकों से ई-केवाईसी करवा सकते हैं?
- फोटो : istock
बैंक से
- आप अगर पोर्टल या सीएससी केंद्र से ई-केवाईसी नहीं करवा पा रहे, तो आप बैंक जाकर भी इस काम को करवा सकते हैं। इसके लिए आपको ई-केवाईसी का फॉर्म भरकर और साथ में दस्तावेज लगाकर जमा करने होते हैं, जिसके बाद आपका बायोमेट्रिक होता है और फिर आपकी ई-केवाईसी कर दी जाती है।