PM Kisan Payment Delay Reasons: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। अब देशभर के करोड़ों किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कई किसानों की ये किस्त कुछ जरूरी कारणों से अटक सकती है।
{"_id":"6964711dfd957d8eb10197db","slug":"pm-kisan-yojana-22nd-installment-2026-3-reasons-your-payment-may-be-delayed-2026-01-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: इन तीन वजहों से अटक सकती है 22वीं किस्त, किसान ऐसे चेक करें स्टेटस","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: इन तीन वजहों से अटक सकती है 22वीं किस्त, किसान ऐसे चेक करें स्टेटस
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 12 Jan 2026 09:38 AM IST
सार
PM Kisan yojana 22nd Installment: पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का इंतजार किसानों को काफी बेसब्री से है। ऐसे में आपको ये जानने की जरूरत है कि किन-किन लोगों की किस्त इस बार अटक सकती है। इसके लिए आप अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक अवश्य करें।
विज्ञापन
इन तीन वजहों से अटक सकती है 22वीं किस्त
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
इन तीन वजहों से अटक सकती है 22वीं किस्त
- फोटो : Amar Ujala
1. e-KYC पूरा न होना
- पीएम योजना के तहत किसानों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है।
- इसका उद्देश्य लाभार्थी किसानों की पहचान को डिजिटल रूप से सत्यापित करना है, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।
- ये प्रक्रिया आमतौर पर आधार कार्ड से जुड़ी होती है, और इसके लिए आपको संबंधित पोर्टल पर अपनी बायोमेट्रिक जानकारी (आधार के अनुसार) अपडेट करनी होती है।
- आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आपको तत्काल इसे पूरा करने की आवश्यकता है।
- इसके लिए पीएम किसान के पोर्टल या जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर इसे पूरा कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन तीन वजहों से अटक सकती है 22वीं किस्त
- फोटो : Adobe Stock
2. आधार और बैंक खाते में गड़बड़ी
- आधार और बैंक खाते का लिंक होना बहुत महत्वपूर्ण है, ताकि पीएम किसान योजना के तहत वित्तीय सहायता सही बैंक खाते में जमा हो सके।
- यदि आपके आधार नंबर और बैंक खाता सही तरीके से लिंक नहीं हैं, या यदि खाते की जानकारी गलत है तो भुगतान की प्रक्रिया में रुकावट आ सकती है।
- इसके लिए अपने बैंक खाते और आधार की जानकारी को सही तरीके से अपडेट करना होगा।
- बैंक की शाखा या आधार सेवा केंद्र पर जाकर जानकारी को सही करवा सकते हैं।
इन तीन वजहों से अटक सकती है 22वीं किस्त
- फोटो : Adobe Stock
3. भूमि सत्यापन अधूरा होना
- पीएम योजना के तहत किसानों को कृषि भूमि के आधार पर मदद दी जाती है, इसलिए भूमि सत्यापन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।
- राज्य सरकार द्वारा किसानों की भूमि का सत्यापन किया जाता है, ताकि केवल वास्तविक भूमि मालिकों को ही योजना का लाभ मिले।
- अगर भूमि सत्यापन अधूरा है या सही तरीके से पूरा नहीं हुआ है, तो किस्त रुक सकती है।
- इस स्थिति में आपको अपने क्षेत्र के तहसीलदार या कृषि विभाग से संपर्क करके भूमि का सत्यापन करवाना होगा।
विज्ञापन
इन तीन वजहों से अटक सकती है 22वीं किस्त
- फोटो : AdobeStock
ऐसे चेक करें स्टेटस
- PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- 'Know Your Status' ऑप्शन पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर भरें
- अगर रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है तो 'Know Your Registration Number' पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें* 'Get Details' पर क्लिक करें
- अपना स्टेटस देख लें