{"_id":"695f2a233372f3dda6015d56","slug":"pm-kisan-yojana-22nd-installment-date-check-pm-kisan-samman-nidhi-eligibility-criteria-news-in-hindi-2026-01-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: इस दिन खाते में आ सकती है 22वीं किस्त, क्या किसान और उसका बेटा दोनों ले सकते हैं लाभ","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: इस दिन खाते में आ सकती है 22वीं किस्त, क्या किसान और उसका बेटा दोनों ले सकते हैं लाभ
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:17 AM IST
सार
PM Kisan Yojana 22nd Installment Date : अगर आप भी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो ये लेख आपके काम का है। यहां हम आपको इसकी हर जानकारी देंगे।
विज्ञापन
इस दिन खाते में आ सकती है 22वीं किस्त ?
- फोटो : Adobe Stock
PM Kisan Yojana 22nd Installment Date : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Yojana) केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत देश के पात्र किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल कुल ₹6000 की राशि दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
Trending Videos
इस दिन खाते में आ सकती है 22वीं किस्त ?
- फोटो : Amar Ujala
पहले जान लें कि इसके लिए क्या जरूरी है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए सही पात्र होना जरूरी है। इसके लिए किसान के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए और वो उस जमीन का मालिक होना चाहिए। इसके अलावा किसान का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए और ई-केवाईसी पूरी होनी चाहिए। भूमि सत्यापन और बैंक विवरण सही होना भी जरूरी शर्तों में शामिल है। अगर इन जरूरी शर्तों में कोई कमी होती है, तो किस्त अटक सकती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए सही पात्र होना जरूरी है। इसके लिए किसान के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए और वो उस जमीन का मालिक होना चाहिए। इसके अलावा किसान का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए और ई-केवाईसी पूरी होनी चाहिए। भूमि सत्यापन और बैंक विवरण सही होना भी जरूरी शर्तों में शामिल है। अगर इन जरूरी शर्तों में कोई कमी होती है, तो किस्त अटक सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दिन खाते में आ सकती है 22वीं किस्त ?
- फोटो : Amar Ujala
क्या पिता और पुत्र दोनों ले सकते हैं लाभ ?
PM-Kisan योजना के नियमों के अनुसार एक परिवार से केवल एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जाता है। यदि पिता और पुत्र एक ही जमीन पर खेती करते हैं और एक ही परिवार इकाई में आते हैं, तो दोनों को अलग-अलग किस्त नहीं मिल सकती। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि का होना जरूरी है
PM-Kisan योजना के नियमों के अनुसार एक परिवार से केवल एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जाता है। यदि पिता और पुत्र एक ही जमीन पर खेती करते हैं और एक ही परिवार इकाई में आते हैं, तो दोनों को अलग-अलग किस्त नहीं मिल सकती। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि का होना जरूरी है
इस दिन खाते में आ सकती है 22वीं किस्त ?
- फोटो : Adobe Stock
कब तक आ सकती है 22वीं किस्त ?
अब जान लेते हैं कि इस साल की पहली किस्त कब तक किसानों के खाते में आएगी। तो आपको बता दें कि योजना के तहत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। ऐसे में 22वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी में हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि फरवरी में ये किस्त आ सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है। जल्द ही इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी जाएगी।
अब जान लेते हैं कि इस साल की पहली किस्त कब तक किसानों के खाते में आएगी। तो आपको बता दें कि योजना के तहत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। ऐसे में 22वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी में हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि फरवरी में ये किस्त आ सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है। जल्द ही इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी जाएगी।
विज्ञापन
इस दिन खाते में आ सकती है 22वीं किस्त ?
- फोटो : AdobeStock
स्टेटस कैसे चेक करें
पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। होम पेज पर Know Your Status के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपकी किस्त और भुगतान से जुड़ी पूरी जानकारी दिखाई दे जाएगी।
पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। होम पेज पर Know Your Status के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपकी किस्त और भुगतान से जुड़ी पूरी जानकारी दिखाई दे जाएगी।