Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
PM Kisan Yojana 22nd Installment Will Be Released in January? Know Latest Update And News
{"_id":"695dc4e74c326e088c0ecc8e","slug":"pm-kisan-yojana-22nd-installment-will-be-released-in-january-know-latest-update-and-news-2026-01-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: क्या इसी जनवरी महीने में जारी हो सकती है 22वीं किस्त? जानिए क्या है इसको लेकर अपडेट","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: क्या इसी जनवरी महीने में जारी हो सकती है 22वीं किस्त? जानिए क्या है इसको लेकर अपडेट
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Wed, 07 Jan 2026 08:06 AM IST
सार
देशभर में करोड़ों किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। वह यह जानना चाहते हैं कि सरकार कब तक खाते में इस स्कीम की 22वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर कर सकती है। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक बड़ा आर्थिक सहारा है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2019 में की थी। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले आर्थिक मदद से किसानों को खेती और घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है। नए साल 2026 की शुरुआत के साथ किसानों के बीच यह सवाल चर्चा में है कि क्या पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त इसी जनवरी महीने में जारी हो सकती है? इसको लेकर अपडेट क्या है?
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसान इसको लेकर काफी उत्सुकता हैं। 21वीं किस्त का लाभ मिलने के बाद किसान अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक किस्त जारी करने की आधिकारिक तारीख का एलान नहीं हुआ है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले पैटर्न को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगली किस्त कब तक जारी हो सकती है? पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त पिछले साल नवंबर महीने में जारी की गई थी। केंद्र सरकार इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन बराबर किस्तों में देती है।
प्रत्येक किस्त 2 हजार रुपये की होती है और इसे सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 22वीं किस्त फरवरी महीने में आने की संभावना है। 22वीं किस्त को जनवरी महीने में जारी किए जाने को लेकर बहुत कम संभावना है।
बिना रुकावट इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों के लिए जरूरी है कि वे योजना से जुड़े सभी जरूरी काम समय पर पूरे करा लें। ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग और बैंक खाते की जानकारी सही होना बेहद जरूरी है। अगर इनमें कोई दिक्कत है तो किस्त अटक सकती है।
सरकार समय-समय पर किसानों को सलाह देती है कि वे अपने दस्तावेज अपडेट रखें ताकि उनको बिना रुकावट इस स्कीम का लाभ मिलता रहे। सरकार जैसे ही किस्त जारी करने की तारीख का एलान करेगी वैसे ही इसकी जानकारी को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।