PM Vishwakarma Yojana Loan Facility: सरकार कई तरह की अलग-अलग योजनाएं चलाकर पात्र लोगों को लाभ देने का काम करती है। जहां एक तरफ कई पुरानी योजनाओं को और बेहतर बनाने के लिए उनमें कुछ बदलाव किए जाते हैं, तो वहीं समय-समय पर कई तरह की नई योजनाएं भी लागू की जाती है। जैसे, सितंबर 2023 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की।
{"_id":"6922f3fcb1986d5a1d0e0da2","slug":"pm-vishwakarma-yojana-loan-limits-total-kitni-hai-2025-11-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ने के बाद कितना लोन मिलता है? यहां जानें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ने के बाद कितना लोन मिलता है? यहां जानें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sun, 23 Nov 2025 05:16 PM IST
सार
PM Vishwakarma Yojana Mein Kitna Loan Milta Hai: अगर आप भी पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ते हैं तो आपको कई तरह के आर्थिक लाभ मिलते हैं जिसमें से एक लोन भी है।
विज्ञापन
पीएम विश्वकर्मा योजना में किसे लोन मिलता है?
- फोटो : Freepik
Trending Videos
पीएम विश्वकर्मा योजना में किसे लोन मिलता है?
- फोटो : Adobe Stock
पीएम विश्वकर्मा योजना से कौन जुड़ सकता है?
- धोबी और दर्जी
- जो लोग लोहार का काम करते हैं
- जो नाव निर्माता हैं
- अगर आप मालाकार हैं
- नाई यानी बाल काटने वाले
- जो अस्त्रकार हैं
- पत्थर तराशने वाले
- जो लोग मूर्तिकार हैं
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम विश्वकर्मा योजना में किसे लोन मिलता है?
- फोटो : Adobe Stock
- मोची/जूता बनाने वाले कारीगर
- पत्थर तोड़ने वाले
- फिशिंग नेट निर्माता
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- जो ताला बनाने वाले हैं
- जो लोग राजमिस्त्री हैं
- टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
- गुड़िया और खिलौना निर्माता
पीएम विश्वकर्मा योजना में किसे लोन मिलता है?
- फोटो : Adobe Stock
योजना में कितना लोन मिलता है?
- अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ते हैं तो आपको लोन की सुविधा दी जाती है ताकि, आप अपना काम शुरू कर सके। इसमें पहले 18 महीनों के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। इसके बाद इस लोन को वापस करने के बाद आपको अतिरिक्त 2 लाख रुपये का लोन 30 महीनों के लिए दिया जाता है।
विज्ञापन
पीएम विश्वकर्मा योजना में किसे लोन मिलता है?
- फोटो : Adobe Stock
ये भी हैं कुछ मिलने वाले लाभ
- पीएम विश्वकर्मा योजना से अगर आप जुड़ते हैं तो आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है, जो कि एडवांस लेवल पर होती है। वहीं, जब तक ये ट्रेनिंग चलती है आपको बतौर लाभार्थी रोजाना 500 रुपये स्टाइपैंड दिया जाता है
- लाभार्थियों को अलग से 15000 रुपये भी दिए जाते हैं। ये आर्थिक मदद इसलिए होती है ताकि आप टूलकिट खरीद पाएं यानी अपनी जरूरत का सामान।