सब्सक्राइब करें

Saheli Pink Card: दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी, भाई दूज पर रेखा गुप्ता देने जा रही ये तोहफा

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 13 Oct 2025 10:40 AM IST
सार

डीटीसी अधिकारियों ने इस बारे में बताया है कि महिलाओं और ट्रांसजेंडर को जो सहेली पिंक कार्ड मिलेगा उसमें नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड इनेबल होगा।

विज्ञापन
Saheli Pink Card Yojana: Women To Get Free Travel In DTC Buses And Metro Check Details
सहेली पिंक कार्ड योजना - फोटो : पीटीआई

दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली सरकार जल्द ही सहेली पिंक कार्ड योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के शुरू किए जाने का उद्देश्य महिलाओं के सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देना है। इसमें महिलाओं को एक खास तरह का कार्ड मिलेगा। इस कार्ड की सहायता से महिलाएं डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसके अलावा इस कार्ड का उपयोग दिल्ली मेट्रो में भी किया जा सकेगा। यह राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड पर आधारित होगा। इस कारण इसका उपयोग बसों, मेट्रो और दूसरे सार्वजनिक सरकारी परिवहनों में किया जा सकेगा। इस योजना को भाई दूज तक शुरू किया जा सकता है। इसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देशों के आधार पर इसे चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाएगा। इस कार्ड के आने के बाद महिलाओं को बार-बार बसों में टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी वह बस एक बार इसे टैप करके मुफ्त बस यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगी। 

Saheli Pink Card Yojana: Women To Get Free Travel In DTC Buses And Metro Check Details
सहेली पिंक कार्ड योजना - फोटो : AdobeStock

डीटीसी अधिकारियों ने इस बारे में बताया है कि महिलाओं और ट्रांसजेंडर को जो सहेली पिंक कार्ड मिलेगा उसमें नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड इनेबल होगा। इसकी मदद से महिलाएं डीटीसी बस में सफर करने के साथ साथ इस कार्ड में रिचार्ज कराकर मेट्रो में भी सफर कर सकेंगी। 

Govt Scheme: 5 लाख का लोन वो भी बिना ब्याज! सरकार चला रही है शानदार योजना, ऐसे मिलेगा लाभ

विज्ञापन
विज्ञापन
Saheli Pink Card Yojana: Women To Get Free Travel In DTC Buses And Metro Check Details
सहेली पिंक कार्ड योजना - फोटो : ANI

इसके अलावा वे रैपिड मेट्रो जैसे दूसरे सार्वजनिक सरकारी परिवहन में भी इसी कार्ड की सहायता से सफर कर सकेंगी। इसको लेकर जो जरूरी तैयारियां की जा रही हैं वे अंतिम चरण में हैं। कई बसों में कार्ड रीडिंग मशीन उपलब्ध करा दी गई हैं।

Aadhaar: अब मुफ्त में करा सकेंगे बच्चों का आधार कार्ड अपडेट, जानिए कब तक लागू रहेगी यह सुविधा 

Saheli Pink Card Yojana: Women To Get Free Travel In DTC Buses And Metro Check Details
सहेली पिंक कार्ड योजना - फोटो : X/@dtchq_delhi

सहेली पिंक कार्ड आने के बाद यात्रा डिजिटल और पारदर्शी हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की बसों में रोजाना करीब 30 लाख यात्री सफर करते हैं। इनमें करीब 15 लाख यात्री महिलाएं होती हैं। 

PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में कब आएंगे 21वीं किस्त के पैसे, क्या पति-पत्नी दोनों ले सकते हैं लाभ?

विज्ञापन
Saheli Pink Card Yojana: Women To Get Free Travel In DTC Buses And Metro Check Details
सहेली पिंक कार्ड योजना - फोटो : अमर उजाला

दिल्ली सरकार ने साल 2019 में महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी थी। अब तक महिलाओं को डीटीसी बसों में यात्रा करने के लिए कागज का टिकट दिया जाता था। वहीं अब बसों में कार्ड रीडिंग मशीने लग चुकी हैं। 

IRCTC: नेपाल घुमाने के लिए आईआरसीटीसी लाया टूर पैकेज, ऑफर देखकर बैग पैक कर लेंगे आप!

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed