PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Benefits List In Hindi: सरकार जब भी किसी योजना को शुरू करती है तो सबसे पहले ये जरूर देखा जाता है कि इस योजना का लाभ किन्हें मिल सकता है और किन्हें नहीं। इसके लिए योजना की पात्रता सूची तैयारी की जाती है। साथ ही ये भी देखा जाता है कि योजना के तहत क्या-क्या लाभ दिए जाएंगे आदि। इसी क्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है जिसे केंद्र सरकार चलाती है।
सितंबर 2023 में शुरू हुई इस योजना से आज एक बड़ी संख्या में लोग जुड़ चुके हैं और लाभ ले रहे हैं। आप भी अगर इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। इस योजना के तहत एक लाभ 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद का भी मिलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये लाभ क्यों और किसे दिया जाता है? शायद नहीं, तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...
2 of 5
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
योजना से जुड़ने के तरीके:-
- अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होता है और आप यहां जाकर आवेदन करवा सकते हैं
- आप चाहें तो इस योजना में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाना होता है। यहां पर आप लॉगिन वाले सेक्शन में जाकर आवेदन कर सकते हैं और योजना में बतौर लाभार्थी जुड़ सकते हैं
3 of 5
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
क्या-क्या लाभ मिलते हैं लाभार्थियों को?
- जो भी लोग पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ते हैं उन्हें बतौर लाभार्थी कुछ दिनों की एडवांस ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें लाभार्थियों को एडवांस स्कील्स सिखाए जाते हैं ताकि, वे अपने काम में एडवांस हो सके और उनको कोई दिक्कत न आए। जब तक ये योजना चलती है तब तक रोजाना लाभार्थियों को 500 रुपये स्टाइपैंड दिया जाता है।
4 of 5
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
- इस योजना से जुड़ने के बाद आपको लोन भी दिया जाता है और ये लोग सस्ती ब्याज दरों पर मिलता है। लाभार्थियों को सबसे पहले 18 महीने के लिए 1 लाख रुपये का लोन देने का प्रावधान है। फिर जब आप इस लोन को तय समय पर वापस कर देते हैं तो अगले 30 महीनों के लिए 2 लाख रुपये का अतिरिक्त लोन भी आप ले सकते हैं।
5 of 5
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
- फोटो : Adobe Stock
क्यों और किसे मिलते हैं 15 हजार रुपये?
- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत एक और लाभ दिया जाता है जिसमें 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का प्रावधान है। जो लोग इस योजना से बतौर लाभार्थी जुड़ते हैं, उन्हें 15 हजार रुपये दिए जाते हैं। ये पैसे इसलिए लाभार्थियों को दिए जाते हैं ताकि वे टूलकिट यानी अपने काम से जुड़ा सामान खरीद सके। अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं, तो आपको भी ये लाभ मिलता है।