UP Draft Voter List 2026: उत्तर प्रदेश में भी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 2026 जारी कर दी गई है। इस ड्राफ्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 12.55 करोड़ मतदाता है। पहले चरण के बाद 2.89 करोड़ यानी 18 फीसदी नाम कट गए।
{"_id":"695cdbfde24ee07b2e090ee6","slug":"sir-update-names-removed-from-draft-voter-list-how-to-check-your-name-and-appeal-if-wrongly-deleted-2026-01-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP Draft Voter List 2026: कहीं आपका नाम तो नहीं कट गया वोटर लिस्ट से? एक मिनट में ऐसे करें चेक","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
UP Draft Voter List 2026: कहीं आपका नाम तो नहीं कट गया वोटर लिस्ट से? एक मिनट में ऐसे करें चेक
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 06 Jan 2026 03:50 PM IST
सार
UP Draft Voter List 2026: उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया के बाद वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी हो गया है। ऐसे में आप भी चुनाव आयोग की बेवसाइट पर जाकर अपना नाम चेक करें कि कहीं आपका नाम तो इस लिस्ट से गायब नहीं है।
विज्ञापन
कहीं आपका नाम तो नहीं कट गया वोटर लिस्ट से? एक मिनट में ऐसे करें चेक
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
कहीं आपका नाम तो नहीं कट गया वोटर लिस्ट से? एक मिनट में ऐसे करें चेक
- फोटो : Adobe Stock
ऐसे करें चेक
यदि आप अपने नाम या अपने इलाके की वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया काफी सरल रखी गई है। इसके लिए सबसे पहले मतदाताओं को चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद Download Electoral Roll का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
यदि आप अपने नाम या अपने इलाके की वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया काफी सरल रखी गई है। इसके लिए सबसे पहले मतदाताओं को चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद Download Electoral Roll का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहीं आपका नाम तो नहीं कट गया वोटर लिस्ट से? एक मिनट में ऐसे करें चेक
- फोटो : Adobe stock
इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी जानकारी चरणबद्ध तरीके से भरनी होगी। सबसे पहले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश का चयन करें। फिर जिला, विधानसभा क्षेत्र और अपनी पसंद की भाषा चुननी होगी। इसके साथ ही स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा कोड सही तरीके से दर्ज करना जरूरी होगा।
कहीं आपका नाम तो नहीं कट गया वोटर लिस्ट से? एक मिनट में ऐसे करें चेक
- फोटो : फ्रीपिक
इसके बाद आपको भाग संख्या यानी Part Number का चयन करना होगा। यह वही भाग होता है, जिसमें आपका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होता है। यदि भाग संख्या की जानकारी नहीं है, तो इसे मतदान केंद्र या BLO से पता किया जा सकता है।
विज्ञापन
कहीं आपका नाम तो नहीं कट गया वोटर लिस्ट से? एक मिनट में ऐसे करें चेक
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद Download Selected PDFs के विकल्प पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके क्षेत्र की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी। इस सूची में आप अपना नाम और अन्य विवरण आसानी से जांच सकते हैं।