{"_id":"690dd3f7d93921bf46032e9f","slug":"who-is-not-eligible-for-ayushman-card-kiska-nahi-ban-sakta-hai-2025-11-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ayushman Card: नहीं बन सकता इन लोगों का आयुष्मान कार्ड, क्या आप भी हैं इस सूची में; यहां करें चेक","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Ayushman Card: नहीं बन सकता इन लोगों का आयुष्मान कार्ड, क्या आप भी हैं इस सूची में; यहां करें चेक
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 27 Nov 2025 10:41 AM IST
सार
Ayushman Card Kiska Nahi Ban Sakta Hai: अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो आप इस आयुष्मान कार्ड को बनवा सकते हैं। पर क्या आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं भी या नहीं? ये आप यहां चेक कर सकते हैं।
Ayushman Card Eligibility Criteria: देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं जिनके जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ देने का काम किया जाता है। इसमें अलग-अलग योजनाएं शामिल हैं। जैसे, एक योजना है आयुष्मान योजना जिसके जरिए आपका आयुष्मान कार्ड बनता है। दरअसल, ये आयुष्मान कार्ड ऐसा कार्ड होता है जिससे आप मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
दरअसल, आयुष्मान कार्ड सरकार द्वारा बनाए जाते हैं जिसके बाद सूचीबद्ध अस्पतालों में जाकर आप मुफ्त इलाज करवा सकते हैं जिसका खर्च सरकार उठाती है। पर इसे लिए आपका पात्र होना भी जरूरी है और अगर आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं, तो आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है। तो चलिए जानते हैं किन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है। आगे आप पात्रता के बारे में विस्तार से जान सकते हैं...
आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद आपको मुफ्त इलाज मिलता है। आयुष्मान कार्ड की सालाना लिमिट 5 लाख रुपये होती है यानी आप 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज साल भर के अंदर करवा सकते हैं। आपके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाती है। और ये इलाज आप उन अस्पतालों में करवा सकते हैं, जो इस योजना में पंजीकृत हैं।
जान लें कि इस आयुष्मान योजना में कई प्राइवेट और सरकारी अस्पताल पंजीकृत हैं जिनमें आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज होता है। अगर आपको ये चेक करना है कि आपके शहर का कौन सा अस्पताल ऐसा है जिसमें आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, तो इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://hem.nha.gov.in/search पर जाना होता है। यहां से आप पिन कोड, जिला आदि से अपने शहर के अस्पताल के बारे में जान सकते हैं।
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि किन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता, तो इसमें सबसे पहले वे लोग शामिल हैं जो संगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जिन लोगों की सरकारी नौकरी है, जिन लोगों का पीएफ कटता है और जो लोग ईएसआईसी का लाभ लेते हैं आदि। अगर आप इस सूची में हैं, तो आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।