Aadhaar Card: जब भी हम किसी सरकारी योजना में आवेदन करते हैं, गैर-सरकारी काम से जुड़ते हैं, बैंक खाता खुलवाते हैं, केवाईसी या लोन की प्रक्रिया पूरी करते हैं, सिम कार्ड लेते हैं आदि। ऐसे ही कई अन्य कामों के लिए आपको कई तरह के दस्तावेज चाहिए होते होंगे? जिसमें से एक आपका आधार कार्ड।
{"_id":"6927f96e1104402dd10504d4","slug":"uidai-deactivates-lakhs-of-aadhaar-cards-know-how-to-check-your-status-2025-11-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aadhaar Card Cancelled: 1-2 नहीं लाखों आधार कार्ड हुए रद्द, कहीं आपका भी तो नहीं हुआ कैंसिल? ऐसे करें चेक","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Aadhaar Card Cancelled: 1-2 नहीं लाखों आधार कार्ड हुए रद्द, कहीं आपका भी तो नहीं हुआ कैंसिल? ऐसे करें चेक
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:49 PM IST
सार
UIDAI Deactivates 2 Lakhs of Aadhaar Cards: क्या आप जानते हैं यूआईडीएआई की तरफ से 2 लाख से अधिक आधार कार्ड रद्द किए गए हैं? आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
विज्ञापन
किन लोगों का आधार कार्ड रद्द हुआ है?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
किन लोगों का आधार कार्ड रद्द हुआ है?
- फोटो : Amar Ujala
इन लोगों के रद्द हुए आधार कार्ड
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा देश के लगभग 2 करोड़ से अधिक लोगों के आधार कार्ड रद्द कर दिया गया और आधार नंबर को डिएक्टिवेट कर दिया गया। ये उन लोगों के आधार कार्ड के साथ किया गया, जिन लोगों का निधन हो चुका है। यूआईडीएआई के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया गया ताकि इन आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल न हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
किन लोगों का आधार कार्ड रद्द हुआ है?
- फोटो : Adobe Stock
अपने आधार का स्टेटस ऐसे चेक कर सकते हैं आप:-
स्टेप 1
- अगर आपको भी ये चेक करना है कि आपका आधार कार्ड रद्द हुआ है या नहीं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाना है
- आप चाहें तो यूआईडीएआई की आधिकारिक आधार एप पर भी जा सकते हैं
किन लोगों का आधार कार्ड रद्द हुआ है?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 2
- इसके बाद आपको यहां पर 'My Aadhaar' वाले सेक्शन में जाना है
- यहां पर 'Get Aadhaar' वाली दूसरी लाइन में 'Check Aadhaar Status' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर आपको यहां दिए हुए 'Login' पर क्लिक करके अपना आधार नंबर भरना है
विज्ञापन
किन लोगों का आधार कार्ड रद्द हुआ है?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 3
- इसके बाद स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भरें और 'Login with OTP' पर क्लिक करें
- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा जिसे यहां भरें और 'Login' पर क्लिक करें
- अब अगर आपका अकाउंट यहां पर लॉगिन हो रहा है और आप 'Dashboard' पर पहुंच गए हैं तो यानी आपका आधार एक्टिव है, वो रद्द नहीं हुआ है