{"_id":"69256fb17882cc8b1d02a0c4","slug":"why-do-indian-trains-have-an-x-mark-on-last-coach-explained-train-coach-signs-2025-11-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Indian Railways: ट्रेन के पीछे क्यों बना होता है ये 'X' का निशान? 100 में से 90 लोग नहीं जानते वजह","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Indian Railways: ट्रेन के पीछे क्यों बना होता है ये 'X' का निशान? 100 में से 90 लोग नहीं जानते वजह
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:28 PM IST
सार
Train Ke Piche Kyo X Ka Nisaan Hota Hai: क्या आपने कभी ट्रेन के पीछे आखिरी डिब्बे पर X का बना निशान देखा है? क्या आपने कभी सोचा है ये निशान क्यों डिब्बे पर होता है?
विज्ञापन
1 of 5
ट्रेन के पीछे क्यों होता है X का निशान?
- फोटो : Amar Ujala
Link Copied
Indian Railways Coach X Sign: भारतीय रेलवे रोजाना लाखों-करोड़ों की संख्या में एक जगह से दूसरी जगह पर यात्रियों को ले जाती है। देश के लगभग हर कोने में रोजाना ट्रेनों का संचालन होता है। आपको भी अगर ट्रेन से सफर करना होता है तो आपके पास ट्रेन टिकट होना जरूरी है। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई जरूरी कदम भी उठाता है।
कई नियम बनाए गए हैं जिनके जरिए यात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जाती है। इन सबके बीच क्या आपने ट्रेन के पीछे यानी ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे 'X' का निशान जरूर देखा होगा? पर क्या आप जानते हैं ये 'X' का निशान क्यों होता है? आखिर इसे यहां बनाने का मतलब क्या है? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं। यात्रीगण अगली स्लाइड्स में इस 'X' के निशान का मतलब जान सकते हैं...
Trending Videos
2 of 5
ट्रेन के पीछे क्यों होता है X का निशान?
- फोटो : Adobe Stock
क्यों होता है ट्रेन के पीछे 'X' का निशान?
ट्रेन के बाकी किसी डिब्बे पर नहीं बल्कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ये 'X' का निशान बना होता है। जान लें ये 'X' का निशान आम लोगों या यात्रियों के लिए नहीं होता बल्कि, ये रेल अधिकारियों और कर्चमारियों के लिए बनाया जाता है। इस 'X' के निशान को देखकर पता चलता है कि ये ट्रेन का आखिरी डिब्बा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
ट्रेन के पीछे क्यों होता है X का निशान?
- फोटो : freepik
अब इसे ऐसे समझिए कि अगर ट्रेन कहीं के लिए रवाना हुई और किसी स्टेशन पर अगर किसी ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ये 'X' का निशान नहीं दिखा रहा, तो इसका मतलब होता है कि उस ट्रेन के पीछे के डिब्बे कहीं छूट गए हैं। जबकि, ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर 'X' का बना अक्षर बताता है कि ट्रेन बिना किसी कोच को छोड़े गुजर गई है।
4 of 5
ट्रेन के पीछे क्यों होता है X का निशान?
- फोटो : Adobe Stock
रेलवे अधिकारी के लिए होता है जरूरी
ट्रेन जब भी किसी रेलवे स्टेशन से गुजरती है तो वहां पर मौजूद रेलवे अधिकारी इस 'X' के निशान पर नजर रखते हैं। अगर ये निशान अधिकारी को दिखता है तो सब सही है, लेकिन अगर ये 'X' का निशान ट्रेन के पिछले हिस्से पर नहीं है तो इसका मतलब पीछे के डिब्बे कही छूट गए हैं।
विज्ञापन
5 of 5
ट्रेन के पीछे क्यों होता है X का निशान?
- फोटो : Adobe Stock
कंट्रोल रूम को दी जाती है जानकारी
मान लीजिए अगर किसी ट्रेन के पिछले हिस्से यानी आखिरी डिब्बे में ये 'X' का निशान नहीं दिखता तो इसकी सूचना रेलवे कर्मचारी को तुरंत कंट्रोल रूम को देनी होती है। इसके बाद ये देख जाता है कि कहां ये डिब्बे छूट गए हैं। इसलिए रेलवे के लिए ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर बना ये 'X' का निशान बहुत जरूरी होता है, जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।