सब्सक्राइब करें

NCW Helpline Number: महिलाओं की सुरक्षा होगी और कड़ी, आ गया है ये नया 24x7 हेल्पलाइन नंबर; सेवा एकदम मुफ्त

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Tue, 25 Nov 2025 12:13 PM IST
सार

Women Helpline Number Kya Hai: समय-समय पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई जरूरी कदम उठाए जाते हैं जिसमें से अब NCW द्वारा एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। 

विज्ञापन
NCW Helpline Number: New 24x7 Women Safety Helpline Launched by National Commission for Women
महिलाओं के लिए नया हेल्पलाइन नंबर क्या है? - फोटो : Adobe Stock

NCW New 24x7 Women Safety Helpline Launched: समाज को जितना शिक्षित और जागरूक बनाना जरूरी है। उतना ही लोगों की सुरक्षा करना भी बेहद जरूरी हो जाता है और वो भी खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा का। इस बात में कोई दो राय नहीं कि आए दिन महिलाओं का उत्पीड़न और अपराधों के मामले सामने आते रहते हैं। इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।



इसके लिए सरकार और गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा कई तरह के जरूरी कदम उठाए जाते हैं ताकि, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जा सके। इसी क्रम में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा एक जरूरी कदम उठाते हुए नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ताकि, महिलाओं को तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। तो चलिए जानते हैं इस हेल्पलाइन के बारे में। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
NCW Helpline Number: New 24x7 Women Safety Helpline Launched by National Commission for Women
महिलाओं के लिए नया हेल्पलाइन नंबर क्या है? - फोटो : Adobe Stock

जारी किया गया नया हेल्पलाइन नंबर

  • अगर आप भी एक महिला हैं या आपके घर-परिवार में कोई महिला हैं, तो उनकी सुरक्षा के लिए नेशनल कमीशन फॉर विमेन ने एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया। महिलाओं के लिए अब नया हेल्पलाइन नंबर 14490 जारी किया गया। महिलाओं के लिए ये नंबर पूरी तरह मुफ्त है यानी इस नंबर पर कॉल करने के लिए पैसे नहीं देने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
NCW Helpline Number: New 24x7 Women Safety Helpline Launched by National Commission for Women
महिलाओं के लिए नया हेल्पलाइन नंबर क्या है? - फोटो : Adobe Stock

इस समस्या को किया गया खत्म

  • दरअसल, ऐसा नहीं कि पहले महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया था। नेशनल कमीशन फॉर विमेन ने पहले भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया था, लेकिन ये नंबर 10 अंकों का होता था। इस वजह से कई बार जरूरत के समय महिलाओं को ये नंबर याद नहीं किया जाता था, इसलिए अब इस नंबर 5 अंक का जारी किया गया है।
NCW Helpline Number: New 24x7 Women Safety Helpline Launched by National Commission for Women
महिलाओं के लिए नया हेल्पलाइन नंबर क्या है? - फोटो : Adobe Stock

इन बातों पर रहेगा फोकस:-

  • महिलाओं के लिए जारी ये हेल्पलाइन 24x7 उपलब्ध रहेगी
  • ये सेवा बिल्कुल मुफ्त होगी
  • हिंसा, परेशानी या किसी भी तरह की परेशानी के लिए महिलाएं इस नंबर को डायल कर सकती हैं
  • नंबर छोटा होने की वजह से महिलाओं को याद रखने में मदद करेगा
विज्ञापन
NCW Helpline Number: New 24x7 Women Safety Helpline Launched by National Commission for Women
महिलाओं के लिए नया हेल्पलाइन नंबर क्या है? - फोटो : Adobe Stock

क्या कहना है एनसीडब्ल्यू का?

  • एनसीडब्ल्यू द्वारा शॉर्ट कोड का नया हेल्पलाइन नंबर जो जारी किया गया उसको लेकर उनकी तरफ से कहा गया कि, ये नई शॉर्ट कोड सुविधा आयोग की आउटरीच क्षमता को मजबूत करेगी और सुनिश्चित करेगी कि किसी भी संकट की स्थिति में महिलाएं तुरंत मदद प्राप्त कर सकेंगी। हेल्पलाइन का उद्देश्य स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियों से समन्वय कर त्वरित हस्तक्षेप सुनिश्चित करना है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये नया हेल्पलाइन नंबर महिलाओं के काफी काम आ पाएगा और जरूरत के समय उनके लिए मददगार साबित होगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed