PM Kisan Yojana 22nd Installment Stuck Reason: किसानों के लिए देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं जिनसे एक बड़ी संख्या में किसान जुड़े हुए हैं। राज्य सरकारों की और केंद्र सरकार की इसमें कई अलग-अलग योजनाएं शामिल हैं। किसानों को खेती में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी तेज बारिश तो कभी सूखा और कभी बाढ़ आदि की वजह से भी किसानों को दिक्कत होती है।
{"_id":"692525264b18545b5c0608f0","slug":"pm-kisan-22nd-installment-update-which-farmers-will-not-receive-it-and-why-2025-11-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana 22nd Installment: ये हैं वे किसान जिनके बैंक खाते में नहीं आएगी 22वीं किस्त, चेक करें कारण","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana 22nd Installment: ये हैं वे किसान जिनके बैंक खाते में नहीं आएगी 22वीं किस्त, चेक करें कारण
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 25 Nov 2025 09:10 AM IST
सार
PM Kisan Yojana Ki 22nd Kist Kise Nahi Milegi: पीएम किसान योजना की 21 किस्त जारी होने के बाद अब बारी 22वीं किस्त की है, लेकिन कई किसान ऐसे हो सकते हैं जो इस किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
विज्ञापन
इन किसानों की अटक सकती है 22वीं किस्त।
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
इन किसानों की अटक सकती है 22वीं किस्त।
- फोटो : Adobe Stock
किन किसानों की अटक सकती है 22वीं किस्त?
नंबर 1
- पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का अगर लाभ चाहिए, तो योजना से जुड़े किसानों को कुछ काम करवाने जरूरी होंगे। इसमें पहला काम है ई-केवाईसी। अगर आप नए जुड़े हैं योजना से तो ये काम जरूरी करवा लें, लेकिन अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए समय रहते इस काम को जरूर करवा लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन किसानों की अटक सकती है 22वीं किस्त।
- फोटो : Adobe Stock
नंबर 2
- उन किसानों की भी किस्त अटक सकती है जो भू-सत्यापन जैसा जरूरी काम नहीं करवाएंगे। आप अगर योजना से नए जुड़े हैं तो आपको भू-सत्यापन का काम करवाना जरूरी होता है जिसमें आपकी खेती योग्य जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है। इसलिए अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है।
इन किसानों की अटक सकती है 22वीं किस्त।
- फोटो : Adobe Stock
नंबर 3
- जो लोग पीएम किसान योजना से गलत तरीके से जुड़े हैं यानी जो लोग अपात्र हैं और फिर भी वे गलत दस्तावेजों के जरिए पीएम किसान योजना से जुड़े हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर विभाग द्वारा उनके नाम योजना से हटाए जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। इसलिए अगर आप अपात्र होने के बाद भी योजना से गलत तरीके से जुड़ते हैं, तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा और आप किस्त के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
विज्ञापन
इन किसानों की अटक सकती है 22वीं किस्त।
- फोटो : Adobe Stock
कब आ सकती है 22वीं किस्त?
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर किस्त लगभग चार-चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे, बीती 19 नवंबर को 21वीं किस्त जारी हुई। इस योजना की हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी हुई, जैसा कि अब तक हुआ भी है। ऐसे में 22वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी में पूरा हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि फरवरी में 22वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार रहेगा।