Health Insurance Tips: जिस तरह से आजकल मौसम और लोगों का खानपान है, उससे लोग कब बीमार पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कई लोगों की दिनचर्या तो इतनी अस्त-व्यस्त रहती है कि वे ठीक से खाना तक नहीं खा पाते। जबकि, कई लोगों का सोने और जगने का कोई समय नहीं होता। ये छोटी-छोटी आदतें हमें बीमार करने के लिए काफी मानी जाती हैं। वहीं, जब बीमार हो जाओ तो फिर डॉक्टर की फीस और अस्पताल का भारी भरकम खर्चा भी लोगों को परेशान करता है और कई लोग तो इस खर्चे को उठाने में सक्षम नहीं होते।
{"_id":"6924389479f0b66bde00f599","slug":"health-insurance-tips-four-things-to-check-before-buying-a-policy-2025-11-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीद रहे हैं तो ये 4 बातें रखें ध्यान, वरना इलाज के समय हो सकती है दिक्कत","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीद रहे हैं तो ये 4 बातें रखें ध्यान, वरना इलाज के समय हो सकती है दिक्कत
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 25 Nov 2025 07:51 AM IST
सार
Health Insurance Lete Time Kya Baatein Dhyan Rakhein: लोग डॉक्टर्स और अस्पताल के मोटे खर्चे से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं जिसे सही माना जाता है, क्योंकि खासतौर पर बढ़ती उम्र के साथ ये जरूरी हो जाता है।
विज्ञापन
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का रखें ध्यान?
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का रखें ध्यान?
- फोटो : Freepik.com
ले रहे हैं हेल्थ इंश्योरेंस, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान:-
नंबर 1
- जब भी आप हेल्थ इंश्योरेंस लें तो ये जरूर चेक करें कि आपका हेल्थ इंश्योरेंस कैशलेस है या नहीं, क्या आपकी इंश्योरेंस कंपनी आपको हेल्थ इंश्योरेंस में ये सुविधा दे रही है या नहीं? जो हेल्थ इंश्योरेंस कैशलेस होते हैं उनमें अस्पताल में भर्ती होने के बाद आपको अस्पताल को पेमेंट नहीं करनी होती, क्योंकि सबकुछ हेल्थ इंश्योरेंस से ही होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का रखें ध्यान?
- फोटो : Adobe Stock
नंबर 2
- देखने में आता है कि कई लोग जब कुछ भी सामान लेते हैं, तो सोचते हैं कि पैसे कम हो। ठीक ऐसा ही कई लोग हेल्थ इंश्योरेंस में भी करते हैं और कम प्रीमियम वाला हेल्थ इंश्योरेंस चुनते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि, एक ऐसा हेल्थ इंश्योरेंस चुनें जिसका प्रीमियम जितना भी है, पर आपको सुविधाएं पूरी मिले। ऐसा न हो कि कोई बीमारी या किसी तरह की चीज उसमें कवर ही न हो यानी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की सीमाएं हो।
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का रखें ध्यान?
- फोटो : Adobe Stock
नंबर 3
- जब भी आप किसी कंपनी से चाहे ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी हेल्थ इंश्योरेंस लें, तो ये जरूरी चेक करें कि आपको क्या-क्या चीजें मिल रही हैं। कौन सी बीमारियां कवर हैं, किसी तरह की कोई शर्त तो नहीं है तो इलाज के समय लागू हो, किसी तरह का कोई छुपा हुआ चार्ज तो नहीं है आदि। साथ ही ये भी जानें कि आपके घर के पास कौन सा नजदीकी अस्पताल आपके हेल्थ इंश्योरेंस की लिस्ट में है।
विज्ञापन
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का रखें ध्यान?
- फोटो : Adobe Stock
नंबर 4
- मार्केट में कई तरह की कंपनियां हैं जो हेल्थ इंश्योरेंस बेचती हैं, लेकिन आपको एक ऐसी कंपनी से ही हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए जो विश्वसनी हो, जिसकी सर्विस सही हो, क्लेम में समय न लगता हो आदि। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन हेल्थ इंश्योरेंस की तुलना कर सकते हैं और लोगों के रिव्यू भी जान सकते हैं आदि। इससे आपको एक बेहतर और अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस चुनने में मदद मिल सकती है।