सब्सक्राइब करें

Home Loan Insurance क्यों है जरूरी? जान लीजिए इसके बड़े फायदे, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 23 Jan 2026 01:37 PM IST
सार

Home Loan Insurance: होम लोन लेने के बाद उसका इंश्योरेंस कवर लेना जरूरी है। यह भविष्य में आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा का एक मजबूत आधार है।

विज्ञापन
Why home loan insurance is important to protect your family and house
Home Loan Insurance - फोटो : Adobe Stock

Home loan insurance kyo lena chahiye: घर खरीदना हम में से अधिकतर लोगों का सपना होता है। इस कारण घर खरीदने के लिए हम लोग काफी पहले से बचत करने लगते हैं। हालांकि, कई बार जब व्यक्ति के पास पैसे पूरे नहीं होते हैं तो वह होम लोन का सहारा लेता है। हालांकि, होम लोन लेने के बाद अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि उनकी जिम्मेदरी खत्म हो गई है बस अब समय समय पर ईएमआई का भुगतान करना है। यह सबसे बड़ी गलती है। होम लोन लेने के बाद अगर आप एक जरूरी काम समय रहते नहीं करते हैं, तो आगे चलकर एक बड़ी आर्थिक दिक्कत आपको परेशान कर सकती है। आपको होम लोन लेने के बाद उसका इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए। 

Trending Videos
Why home loan insurance is important to protect your family and house
Home Loan Insurance - फोटो : Adobe Stock

क्यों जरूरी है होम लोन इंश्योरेंस

  • होम लोन लेने के बाद सबसे पहला जरूरी कदम है होम लोन का इंश्योरेंस कवर लेना।
  • यह इंश्योरेंस लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु या गंभीर बीमारी की स्थिति में परिवार को लोन के बोझ से बचाता है।
  • अगर लोन लेने के बाद व्यक्ति के साथ दुर्भाग्यवश कोई घटना हो जाती है तो इस स्थिति में बाकी बचे लोन की रकम देने की जिम्मेदारी इंश्योरेंस कंपनी पर आ जाती है।
  • इससे परिवार को घर बेचने या भारी कर्ज उठाने की नौबत नहीं आती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Why home loan insurance is important to protect your family and house
Home Loan Insurance - फोटो : Adobe Stock
  • होम लोन इंश्योरेंस लेते समय आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में जानना चाहिए।
  • इसमें यह समझना जरूरी है कि कौन-सा कवर आपके लिए बेस्ट है।
  • कुछ पॉलिसी सिर्फ मृत्यु कवर देती हैं, जबकि कुछ में गंभीर बीमारी और एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी भी शामिल होती है।
  • अगर आप गलत पॉलिसी चुनते हैं तो इससे जरूरत के समय पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। 
Why home loan insurance is important to protect your family and house
Home Loan Insurance - फोटो : Adobe Stock
  • इस कारण शर्तों को ध्यान से पढ़ना बेहद जरूरी है।
  • कई बार बैंक होम लोन के साथ इंश्योरेंस ऑफर करते हैं, लेकिन ग्राहक बिना तुलना किए उसे खरीद लेते हैं।
  • विशेषज्ञों के अनुसार आपको अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसी की तुलना करनी चाहिए आपको जो पॉलिसी बेस्ट लग रही है उसे ही खरीदें। 
विज्ञापन
Why home loan insurance is important to protect your family and house
Home Loan Insurance - फोटो : Adobe Stock
  • यह काफी फायदेमंद रहता है। इससे कम प्रीमियम में बेहतर कवर आपको मिल सकता है।
  • आपको यह भी पता करना चाहिए कि इंश्योरेंस का प्रीमियम एकमुश्त देना है या सालाना, ताकि भविष्य में वित्तीय दबाव आपके ऊपर न बढ़े।
  • ध्यान दें कि होम लोन इंश्योरेंस कवर को खर्च नहीं बल्कि इसे सुरक्षा निवेश के रूप में देखें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed