Water Heater Rod: धीरे-धीरे अब मौसम सर्दियों का आ चुका है। सुबह-शाम ठंड पड़ने लगी है, जिसकी वजह से लोगों को फुल स्लीव के कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। वहीं, दोपहिया वाहन पर तो अच्छी-खासी ठंड लग रही है। इन सबके बीच सर्दियां आते ही काफी कुछ बदल जाता है, जिसमें से एक है ठंडे पानी की जगह गर्म पानी का इस्तेमाल करना। लोग बर्तन धोने के लिए, कपड़े धोने के लिए और नहाने के लिए आदि गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। पर सबके पास गीजर नहीं होता, इसलिए कई लोग इमर्शन रॉड की मदद से पानी गर्म करते हैं। ऐसे में अगर आप भी रॉड से पानी गर्म करते हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वरना कोई हादसा तक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में...
{"_id":"6540dea93f1a302c030674fb","slug":"winter-tips-keep-these-four-things-in-mind-while-using-immersion-rod-2023-10-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"काम की खबर: रॉड से पानी गर्म करते हैं तो भूलकर भी न करें ये चार गलतियां, हो जाएगी बड़ी दिक्कत","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
काम की खबर: रॉड से पानी गर्म करते हैं तो भूलकर भी न करें ये चार गलतियां, हो जाएगी बड़ी दिक्कत
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 31 Oct 2023 04:49 PM IST
विज्ञापन
रॉड से पानी गर्म करते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए? (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
रॉड से पानी गर्म करते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए? (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
रॉड का इस्तेमाल करने वाले इन बातों का रखें ध्यान:-
नंबर 1
- जब भी आप रॉड लगाने जाएं, तो ध्यान रखें कि पांव में चप्पल पहन लें। कभी भी बिना चप्पल पहने रॉड चलाने या चलती हुई रॉड को या पानी को छूने की कोशिश न करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो हो सकता है कि आपको करंट लग जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रॉड से पानी गर्म करते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए? (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
नंबर 2
- जिस जगह पर रॉड लगाई हो वहां पर गीले पांव लेकर न जाएं और न ही वहां पानी फैलाएं। कई लोग बाथरूम में ही रॉड लगा देते हैं और फिर गीले पांव लेकर ही उसे छूते रहते हैं। ऐसा भूलकर भी न करें।
रॉड से पानी गर्म करते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए? (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
नंबर 3
- अगर आप भी रॉड से पानी गर्म करते हैं, तो आपको बच्चों से इसको दूर रखना चाहिए। आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो बाथरुम में रॉड लगाकर गेट लगा दें ताकि बच्चे वहां न जा पाएं। वरना उनको करंट लग सकता है।
विज्ञापन
रॉड से पानी गर्म करते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए? (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Amar Ujala
नंबर 4
- कई लोगों की आदत होती है कि उनकी रॉड पुरानी हो जाती है या उसकी तार कट जाती है, तो वो खुद ही उसे जोड़ देते हैं आदि। आपको यहां पर ध्यान रखना है कि अगर रॉड की तार काफी जगह से कट गई है, तो उसे इलेक्ट्रीशियन से बदलवा लें और अगर रॉड दिक्कत कर रही है, तो उसकी जगह नई रॉड ले लें।