बालिका से दुष्कर्म की घटना के बाद यहां रुकूट कंपाउंड इलाके में सैकड़ों लोग रातोंरात गायब हो गए हैं। इन परिवारों का अचानक गायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है। खास बात यह है कि सत्यापन अभियान चलाने की सूचना के बाद परिवार यहां से चले गए हैं, जिससे लोग हैरत में हैं। सोमवार को इस इलाके में दोपहिया-चौपहिया वाहनों की भीड़ भी नजर नहीं आई।
बता दें कि बालिका से दुष्कर्म और बवाल के बाद यह सूचना फैली कि रुकुट कंपाउंड और उससे लगे क्षेत्र में प्रशासन, पुलिस सत्यापन अभियान चलाएगा। क्षेत्रवासियों के मुताबिक रुकुट कंपाउंड क्षेत्र में 200 से अधिक परिवार हैं, इनमें से 60 फीसदी से अधिक दूसरे समुदाय के हैं। इन्हीं में से बिना सत्यापन कराए रह रहे कई लोग रातों-रात यहां से गायब हो गए हैं।
{"_id":"6819930678530f20960c9d66","slug":"nainital-case-statements-of-female-doctor-and-victim-mother-recorded-2025-05-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नैनीताल कांड: 'अंकल ने चाकू की नोक पर गलत काम किया'; उस्मान की काली करतूत का एक और राज उजागर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल कांड: 'अंकल ने चाकू की नोक पर गलत काम किया'; उस्मान की काली करतूत का एक और राज उजागर
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 06 May 2025 11:49 AM IST
सार
नैनीताल में 12 साल की बालिका से दुष्कर्म के आरोपी ठेकेदार उस्मान का मुस्लिम समुदाय ने बहिष्कार करने का एलान किया है। अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा की। उधर, महिला डॉक्टर और पीड़िता की मां के बयान दर्ज किए गए हैं।
विज्ञापन

Nainital communal tension
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

कोतवाली व आईजी कार्यालय के पास के मुख्यमार्ग पर पुलिस और लोगों की भीड़
- फोटो : संवाद
कई चार पहिया और 50 से अधिक दोपहिया वाहन मार्ग के किनारे खड़े रहते थे, जिससे पैदल चलना तक दूभर हो जाता है। ऐसे वाहन भी अब यहां नजर नहीं आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि गायब हुए परिवार यहां अवैध रूप से रह रहे थे जो कि सत्यापन के डर से यहां से चले गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोतवाली व आईजी कार्यालय के पास के मुख्यमार्ग पर पुलिस और लोगों की भीड़
- फोटो : संवाद
उस्मान का मुस्लिम समुदाय ने किया बहिष्कार
12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान का मुस्लिम समुदाय ने बहिष्कार करने का एलान किया है। अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा की। साथ ही प्रशासन से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की। वहीं कमेटी ने पीड़िता के उपचार और पढ़ाई को भी जिम्मेदारी ली है सोमवार को अंजुमन इसामिया कमेटी अध्यक्ष शोएब अहमद व अन्य लोगों ने मल्लीताल रजा क्लब में बैठक की। इसमें उन्होंने बालिका के साथ हुई घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपी मो. उस्मान को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान का मुस्लिम समुदाय ने बहिष्कार करने का एलान किया है। अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा की। साथ ही प्रशासन से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की। वहीं कमेटी ने पीड़िता के उपचार और पढ़ाई को भी जिम्मेदारी ली है सोमवार को अंजुमन इसामिया कमेटी अध्यक्ष शोएब अहमद व अन्य लोगों ने मल्लीताल रजा क्लब में बैठक की। इसमें उन्होंने बालिका के साथ हुई घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपी मो. उस्मान को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

nainital incident
- फोटो : अमर उजाला
शोएब अहमद ने कहा कि बच्ची के साथ हुए कृत्य से मुस्लिम समाज भी उतना ही आक्रोशित है जितना कि शहरों के अन्य लोग। अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष ने बाहरी क्षेत्रों से आकर शहर का माहौल बिगाड़ने वालों का सत्यापन कराने की मांग की है। इस दौरान अंजुमन इस्लामिया कमेटी के उपाध्यक्ष दानिश सिद्दीकी, हारून खान, जनरल सेक्रेटरी हामिद अली, सचिव जमात अहसान, रईस खान आदि रहे।
विज्ञापन

नैनीताल के मल्लीताल चीना बाबा चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी
- फोटो : संवाद
सुरक्षा में घटनास्थल पहुंची बालिका, नजरी नक्शा तैयार किया
घटना के बाद से पुलिस फूंक-फूंककर जांच आगे बढ़ा रही है। सूत्र बताते हैं कि सोमवार को पुलिस सुरक्षा और एनजीओ के साथ पीड़िता को घटनास्थल लाया गया जहां उससे वारदात पर नजरी नक्शा तैयार कर आवश्यक बिंदुओं को अभिलेखों में दर्ज किया गया। इससे भविष्य में पुख्ता चार्जशीट तैयार की जा सके। वहीं, संवेदनशील घटना में कई बार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठ रहे हैं। घटना वाले रोज लाल वाहन को अन्यत्र पहुंचाने के बाद दूसरे रोज नगर में चर्चा थी कि आखिर रात में ही वाहन कैसे गायब हुआ।
घटना के बाद से पुलिस फूंक-फूंककर जांच आगे बढ़ा रही है। सूत्र बताते हैं कि सोमवार को पुलिस सुरक्षा और एनजीओ के साथ पीड़िता को घटनास्थल लाया गया जहां उससे वारदात पर नजरी नक्शा तैयार कर आवश्यक बिंदुओं को अभिलेखों में दर्ज किया गया। इससे भविष्य में पुख्ता चार्जशीट तैयार की जा सके। वहीं, संवेदनशील घटना में कई बार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठ रहे हैं। घटना वाले रोज लाल वाहन को अन्यत्र पहुंचाने के बाद दूसरे रोज नगर में चर्चा थी कि आखिर रात में ही वाहन कैसे गायब हुआ।