नैनीताल: दुष्कर्म के बाद बालिका के परिवार ने छोड़ दिया था शहर, सलाह के बाद वापस लौटीं; शुरू की मददगार की तलाश
दुष्कर्म के बाद पीड़िता के परिवार ने शहर छोड़ने की ठान ली थी। पूरा परिवार हल्द्वानी में रिश्तेदारी में चला गया। हल्द्वानी अस्पताल से पुलिस से शिकायत करने की सलाह पर मां-बेटी नैनीताल आईं।


विस्तार
नैनीताल में बालिका से दुष्कर्म के बाद पीड़िता के परिवार के मामले में आए दिन खुलासे हो रहे हैं। घटना के बाद दहशत के कारण पीड़ित परिवार ने शहर छोड़ने की ठान ली थी। पूरा परिवार हल्द्वानी में रिश्तेदारी में चला गया। हल्द्वानी अस्पताल से पुलिस से शिकायत करने की सलाह पर मां-बेटी नैनीताल आईं। इसके बाद मददगार की तलाश शुरू हुई। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपी को जेल भेज दिया गया।
30 अप्रैल को महिला ने पुलिस को तहरीर देर बताया कि 12 अप्रैल को उसकी छोटी बेटी सामान खरीदने बाजार गई थी। इस दौरान रुकुट कंपाउंड निवासी ठेकेदार मो. उस्मान उसकी बेटी को 200 रुपये देने का लालच देकर अपने घर में ले गया। आरोपी ठेकेदार उस्मान ने गैराज में बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ठेकेदार ने मुंह खोलने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी।
मोहल्ले में चर्चा से मां को हो गई थी अनहोनी की आशंका
घटना के पहले मोहल्ले में चर्चाओं के बीच मां को अनहोनी की आशंका हो गई थी। पर आशंका के बीच आरोपी के रसूख का भी परिवार को डर था। इसी कारण मां, अपनी बेटियों के साथ 24 अप्रैल को हल्द्वानी चली गई थी। इसके बाद महिला ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए मददगार की तलाश शुरू की। कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन मो. उस्मान के रसूख के डर से कोई आगे नहीं आया।
खर्च चलाने के लिए कूड़ा बीनती थीं दोनों बहनें
स्थानीय लोगों के मुताबिक दुष्कर्म पीड़ित बालिका का परिवार बेहद गरीब है। मां की दूसरी शादी होने के बाद महिला संभल में अपनी दूसरी ससुराल में रहती थी। मां ही उनको खर्च भेजती थी। हालांकि मां की ओर से भेजे गए रुपये इतने नहीं होते थे कि उससे पूरा महीना निकल जाए। इस कारण खर्च चलाने के लिए कभी-कभार दोनों कूड़ा भी बीन लेती थीं।
छह माह पहले दादी की हुई थी मौत
दुष्कर्म पीड़ित बालिका और उसकी बहन पहले अपनी दादी के साथ रहती थीं। सूत्र बताते हैं कि उसकी दादी की मौत छह माह पहले ही हुई थी। इस कारण दोनों अकेली पड़ गईं। आरोपी उस्मान इसी बात का फायदा उठाकर उसे अपने घर ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
कमेंट
कमेंट X