सब्सक्राइब करें
22 January Audio Bulletin:West Bengal forest minister Rajib Banerjee resigns from Mamata Banerjee cabinet
आज की बड़ी खबरें

22 जनवरी ऑडियो बुलेटिन: मिनटों में सुनें अबतक की हर खबर का अपडेट

22 January 2021

Play
2:40
Follow Us
22 January Audio Bulletin: मिनटों में सुनें अबतक की हर News का अपडेट     1 टीम इंडिया की जीत पर फिदा हुए पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी के 18वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया इस खास मौके पर पीएम ने भारतीय टीम का जिक्र करते हुए बताया कि खिलाड़ियों ने चोटिल होने के बावजूद लड़ाई को जारी रखा और ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा। 2 बंगाल: वन मंत्री राजीव बनर्जी ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार को वन मंत्री राजीव बनर्जी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 3 कांग्रेस पार्टी: नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मई में होंगे चुनाव कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति की शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मई में चुनाव हो सकते हैं। फिलहाल सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। 4 CBI ने कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ दर्ज किया केस केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को कैंब्रिज एनालिटिका और ग्लोबल साइंस रिसर्च लिमिटेड के खिलाफ भारत में फेसबुक उपयोगकर्ताओं से व्यक्तिगत डेटा की अवैध हार्वेस्टिंग के लिए मामला दर्ज किया है. 5 बिहार: नेताओं-अफसरों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी तो लिया जाएगा सख्त एक्शन बिहार में सोशल मीडिया यानि कि फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसी साइट्स पर सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक या सरकारी अफसर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 6 शरद पवार: ‘मेरी भी तमन्ना है कि सीएम पद मिल जाए, लेकिन मुझे कोई बनाएगा नहीं’ महाराष्ट्र के सबसे कद्दावर नेता शरद पवार का एक दिलचस्प बयान सामने आया है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ने कहा कि सीएम बनने की इच्छा जताई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें कोई सीएम बनाएगा नहीं, इसलिए यह इच्छा उन्होंने मन ही मन में दबा दी है. 7 सुरक्षा परिषद में भारत का कड़ा रुख अल्पसंख्यकों पर पाकिस्तान के पाखंड का पर्दाफाश करते हुए भारत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में एक मौलवी के नेतृत्व में कट्टरपंथियों द्वारा पाकिस्तान में हिंदू मंदिर को तोड़े जाने के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया। भारत ने कहा कि दुनिया में आतंकवाद, हिंसात्मक अतिवाद, कट्टरपंथ और असहिष्णुता बढ़ रही है। 8 कर्नाटक: ट्रक में धमाके से दहल उठा पूरा जिला कर्नाटक के शिवमोगा जिले में विस्फोट की घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। 9 मध्यप्रदेश: ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल में मिला  सरकारी बंगला भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को आखिरकार भोपाल में सरकारी बंगला मिल गया है। बता दें कि उन्होंने 23 मई 2018 को इस बंगले के लिए आवेदन किया था। 10 कनाडा: गवर्नर जनरल पर लगे कार्यस्थल पर शोषण के आरोप कनाडा की गवर्नर जनरल और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की प्रतिनिधि जूली पेलेट ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ऐसा उन्होंने अपने कार्यालय पर लगाए गए कथित कार्यस्थल उत्पीड़न के दावों को लेकर गुरुवार को प्रकाशित हुई रिपोर्ट के बाद किया।  

22 जनवरी ऑडियो बुलेटिन: मिनटों में सुनें अबतक की हर खबर का अपडेट

1.0x
  • 1.5x
  • 1.25x
  • 1.0x
10
10
X

सभी 1363 एपिसोड

क्या है यूनिफार्म सिविल कोड, क्यों उठ रहे यूसीसी पर सवाल, यहां समझिए

मॉर्निंग वॉक बुलेटिन: इस्राइल-हमाल जंग के बीच गाजा पट्टी में अस्पताल पर हवाई हमला

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को 'अमर उजाला संवाद' कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने 'भारत का स्वर्णिम भविष्य' विषय पर अपनी बात रखी। करीब 45 मिनट तक रक्षामंत्री ने आजादी से लेकर अब तक के देश की यात्रा के बारे में बताया। एक बेहद ही रोचक कहानी बताई। जिसके किरदार का नाम 'रामभरोसे' था। 

सहवाग को गाने का बहुत शौक है। वह किशोर कुमार के फैन हैं। बल्लेबाजी के दौरान वह खुद के ऊपर से दबाव कम करने के लिए गाने गाते थे। सहवाग ने इससे जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ओपनर यासिर हमीद की फरमाइश पूरी की थी। सहवाग ने कहा, ''एक बार पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में मैं गाने गुनगुना रहा था। उसी समय शॉर्ट लेग पर खड़े यासिर हमीद ने सुन लिया। उन्होंने कहा कि भाईजान तेरे जैसा यार कहां...सुना दो। 

मॉर्निंग वॉक बुलेटिन: अभी कब तक सताएगी ये जी जलाने वाली वाली गर्मी

मॉर्निंग वॉक बुलेटिन: गुजरात वालों सावधान, आ रहा है 'बिपरजॉय'

मणिपुर में तीन मई से हिंसा जारी है। अब तक 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 2,000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पूरे सूबे में पुलिस, सेना और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है। म्यांमार से सटे इस राज्य में हिंसा को खत्म करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह खुद मैदान में उतर चुके हैं। चार दिनों तक वह सूबे में रहकर पूरे विवाद को खत्म करने की कोशिश करेंगे।

मॉर्निंग वॉक बुलेटिन:  लोग हंसने में इतनी कंजूसी क्यों करते है? चलिए जानते है

मॉर्निंग वॉक बुलेटिन: ट्रेन से जुड़ी ये खास बातें जानते हैं आप? 

ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों का आंकड़ा 288 हो गया है। वहीं 850 के करीब लोग घायल हैं। इस घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओडिशा जाएंगे। इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और हालात का जायजा लिया था। हादसे की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं और सेना को भी बचाव कार्यों में लगा दिया गया है। हादसे को लेकर पीएम मोदी ने बैठक भी बुलाई है।

एप में पढ़ें

Followed