सब्सक्राइब करें
Qanoon ki Awaaz

कानून की आवाज

Specials

कानून को अक्सर नीरस मान लिया जाता है, लेकिन हकीकत में यह बेहद रोचक विषय है। इसका सीधा जुड़ाव हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से है। कई ऐसे मुकदमे हैं जिन्होंने समाज पर बहुत व्यापक असर डाला है। हम ऐसे ही कुछ मुकदमों की दास्तां लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत हैं।

अंडरवियर पहनने पर हुआ चर्मरोग, निर्माता कंपनी को देना पड़ा हर्जाना

1.0x
  • 1.5x
  • 1.25x
  • 1.0x
10
10
X

सभी 2 एपिसोड

स्टोरी : कुमार अतुल 

आप बाजार से कपड़े खरीदते हैं। उन्हें पहनते हैं। अगर उन्हें पहनने पर कोई बीमारी हो जाए तो क्या करेंगे। भारत में तो शायद ही कोई मुकदमा करे। लेकिन आस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं हुआ।

स्टोरी : कुमार अतुल 

अक्सर हम सुनते हैं कि किसी पेय पदार्थ की बोतल में मक्खी मिली। कई बार दूसरे कीड़ों या छिपकली भी मिलने की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे में हम क्या करते हैं। जहां से सामान खरीदते हैं उससे बहस होती है। कई बार यह विवाद बड़ी लड़ाई की वजह भी बन जाता है। एक वक्त ऐसा भी था जब खाद्य या पेय पदार्थों में कीड़ा-मकोड़ा पड़ जाने पर लोगों को सब्र करना पड़ता था। किसी तरह की कानूनी मदद नहीं मिल पाती थी। लेकिन डोनोघ के मामले ने पूरी तस्वीर बदल दी।

Followed