Video: बीमार मां को बेटे ने बेरहमी से पीटा, पहले मारे थप्पड़ ही थप्पड़ फिर लात से हमला; बेटी ने US से देखा
समाज पर प्रभाव बेटे द्वारा मां के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार समाज के लिए एक शर्मनाक मिसाल है। यह घटना बुजुर्गों के प्रति सम्मान और देखभाल की आवश्यकता पर भी सवाल उठाती है। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विस्तार
नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया युवक नशे के लिए इतना हिंसक हो गया कि रुपये न देने पर बीमार और बेबस 75 वर्षीय मां को बेरहमी से पीटा। नशेड़ी की करतूत अमेरिका में नौकरी कर रही उसकी बहन ने मां को पिटते देखा। युवती ने अपने भाई की इस करतूत की सीसीटीवी फुटेज कॉलोनी में रहने वाले परिचितों के मोबाइल पर भेजी। वीडियो वायरल हुई तो डीसीपी सिटी धवल जायसवाल के निर्देश पर एसीपी कविनगर ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दिया।
वायरल हुआ वीडियो
एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फुटेज में 26 वर्षीय युवक अपनी मां को बेरहमी से पीटता नजर आया। जांच पड़ताल में वीडियो मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के संजय नगर सेक्टर-23 जागृति विहार मकान नंबर 22 की होना पाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मां की पिटाई करने वाले निशांत ठाकुर को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया।
बेटी करते अमेरिका में जॉब
आसपास के लोगों ने बताया कि घर में वृद्ध महिला और उसका बेटा व बेटी रहते थे। पिता का वर्षों पूर्व देहांत हो चुका है। वृद्धा की बेटी अमेरिका में जॉब करती है। जबकि उसका भाई नशे का आदी है और एक सप्ताह पूर्व ही नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया है। अमेरिका से युवती अपनी मां को घरेलू खर्च और उपचार कराने के लिए पैसे भेजती है।
नशे के लिए मां ने नहीं दिए रुपये तो की पिटाई
निशांत ठाकुर नशे का आदी है और शुक्रवार को उसने नशे के लिए रुपये न देने पर अपनी मां का गला दबाया और मारपीट की। इससे पूर्व वृद्धा ने अपनी बेटी को उसके भाई की करतूत के बारे में बताया था। युवती ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए और अपनी मां के हालात अमेरिका से ही मोबाइल पर देखती रहती थी। युवती ने पड़ोसियों को फुटेज भेजी और उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
पुलिस का बयान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वृद्धा को उसका बेटा पीटता नजर आया है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोई परिचित तहरीर नहीं देता तो पुलिस स्वयं मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजेगी। -धवल जायसवाल, डीसीपी सिटी।
