NZ Inning
79/1 (6 ov)
Target: 272
Finn Allen 57(25)*
Rachin Ravindra 11 (8)
New Zealand need 193 runs in 14.0 remaining overs
{"_id":"697d9e016a65901fca0d8e0e","slug":"tilak-varma-bats-and-bowls-in-nets-ahead-of-joining-team-india-for-t20-world-cup-2026-share-photos-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: तिलक वर्मा ने शुरू की टी20 विश्व कप की तैयारी, नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए आए नजर; देखें तस्वीर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup: तिलक वर्मा ने शुरू की टी20 विश्व कप की तैयारी, नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए आए नजर; देखें तस्वीर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय टीम के लिए टी20 विश्व कप से पहले राहत की खबर है। टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा फिटनेस हासिल करने के करीब हैं और उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है।
तिलक वर्मा
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सात फरवरी से होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। तिलक के पेट की सर्जरी हुई थी जिससे उनके टी20 विश्व कप में खेलने पर संशय पैदा हो गया था। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। उन्होंने बंगलूरू स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मैच सिमुलेशन में हिस्सा लिया। तिलक ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
तिलक भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं और टी20 विश्व कप में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। तिलक का चोट के बाद वापसी करना भारत के लिए राहत भरी खबर है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक टी20 में भारत के लिए तीसरे नंबर पर उतरते हैं। तिलक की अनुपस्थिति में ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं। ईशान ने भी इस स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं हो पाए शामिल
तिलक को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं थे। तिलक को पहले शुरुआती तीन मैचों से बाहर रखा और फिर बीसीसीआई ने बताया कि वह शेष दो मैचों में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तिलक ने शुक्रवार को मैच सिमुलेशन में हिस्सा लिया जिसके बाद उन्हें जल्द फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने की संभावना है।
तिलक को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं थे। तिलक को पहले शुरुआती तीन मैचों से बाहर रखा और फिर बीसीसीआई ने बताया कि वह शेष दो मैचों में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तिलक ने शुक्रवार को मैच सिमुलेशन में हिस्सा लिया जिसके बाद उन्हें जल्द फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने की संभावना है।
तिलक की वापसी पर कैसा होगा संयोजन?
तिलक की वापसी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन तिलक और ईशान दोनों को प्लेइंग-11 में किस तरह फिट बैठा पाता है। तिलक ने भारत के लिए आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 19 दिसंबर 2025 को खेला था। उन्होंने 42 गेंदों पर 73 रन बनाए थे। माना जा रहा है कि तिलक को जल्द ही फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा और वह रिहैब पूरा करने के बाद तीन फरवरी तक टी20 विश्व कप के लिए घोषित भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।
तिलक की वापसी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन तिलक और ईशान दोनों को प्लेइंग-11 में किस तरह फिट बैठा पाता है। तिलक ने भारत के लिए आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 19 दिसंबर 2025 को खेला था। उन्होंने 42 गेंदों पर 73 रन बनाए थे। माना जा रहा है कि तिलक को जल्द ही फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा और वह रिहैब पूरा करने के बाद तीन फरवरी तक टी20 विश्व कप के लिए घोषित भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।
तिलक का टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड
तिलक ने तीन अगस्त 2023 को तारौबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से वह 40 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 1183 रन हैं। उन्होंने नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक बनाए और छह अर्धशतक भी जड़े हैं। तिलक नियमित रूप से भारत के लिए गेंदबाजी नहीं करते हैं और उन्होंने अब तक तीन विकेट लिए हैं।
तिलक ने तीन अगस्त 2023 को तारौबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से वह 40 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 1183 रन हैं। उन्होंने नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक बनाए और छह अर्धशतक भी जड़े हैं। तिलक नियमित रूप से भारत के लिए गेंदबाजी नहीं करते हैं और उन्होंने अब तक तीन विकेट लिए हैं।
