चौथे बच्चे पर 21, पांचवें पर 31 हजार मिलेंगे: हिंदू रक्षा दल का एलान, कहा- हम पढ़ाएंगे, बस आप जनसंख्या बढ़ाओ
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में तलवार भी बांटी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब एक बार फिर उन्होंने अपने कार्यालय से विवादित बयान दिया है।
विस्तार
हिंदू रक्षा दल के नेता पिंकी चौधरी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। यूपी के गाजियाबाद स्थित शालीमार गार्डन स्थित अपने कार्यालय पर एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू परिवार एक या दो बच्चे तक ही सीमित है। जबकि देश में मुसलमान 10 से 12 बच्चे पैदा कर रहे हैं। इस दौरान पिंकी चौधरी ने कहा कि हिंदू परिवार यदि चौथे बच्चे को जन्म देता है तो वह परिवार को 21 हजार रुपये की सहयोग राशि देंगे। वहीं पांचवें बच्चे के जन्म पर 31 हजार रुपये देंगे।
चौथे और पांचवें बच्चे की शिक्षा हिंदू रक्षा दल उठाएगा
शालीमार गार्डन स्थित हिंदू रक्षा दल के कार्यालय पर शनिवार को पिंकी चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ एकत्रित हुए थे। इस दौरान सनातन पर चर्चा करते हुए उन्होंने विवादित बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हिंदू परिवार चार-पांच बच्चों को जन्म देता है तो चौथे और पांचवें बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल उठाएगा। उन्होंने हिंदू परिवारों से जनसंख्या बढ़ाने की अपील की।
दिसंबर में बांटी थी तलवारें
बता दें कि हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में तलवार भी बांटी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब एक बार फिर उन्होंने अपने कार्यालय से विवादित बयान दिया है।
अपने कथन को कहा सही
इस विषय पर बात करने पर पिंकी चौधरी ने कहा कि उन्होंने जो कहा सही कहा और सनातन की रक्षा के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू परिवार एक व दो बच्चों में सिमट गया है जबकि दूसरे लोग तेजी से अपने परिवार की संख्या बढ़ा रहे हैं।
