{"_id":"686a8cc3ab6223539e072440","slug":"3-arrested-in-firing-case-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Crime: पंजाबी एक्ट्रेस के पिता पर फायरिंग, पकड़े गए तीन बदमाश, पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Crime: पंजाबी एक्ट्रेस के पिता पर फायरिंग, पकड़े गए तीन बदमाश, पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 06 Jul 2025 08:19 PM IST
विज्ञापन
सार
मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों गुरलाल सिंह उर्फ गोला, खुशप्रीत सिंह उर्फ खुश, और गुरमंदीप सिंह उर्फ फौजी के पैरों में गोलियां लगीं। तीनों तरनतारन जिले के निवासी हैं

पुलिस मुठभेड़ में तीन आरोपी घायल
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के मोगा जिले के कोट ईसे खां में 4 जुलाई 2025 को हुई सनसनीखेज घटना में पंजाबी फिल्म अभिनेत्री तानिया के पिता, डॉ. अनिलजीत कंबोज पर दो अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस हमले के बाद मोगा पुलिस, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और काउंटर इंटेलिजेंस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कनाडा-आधारित गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा के तीन कथित सहयोगियों को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।
मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों गुरलाल सिंह उर्फ गोला, खुशप्रीत सिंह उर्फ खुश, और गुरमंदीप सिंह उर्फ फौजी के पैरों में गोलियां लगीं। तीनों तरनतारन जिले के निवासी हैं, जिनमें गुरलाल सिंह और खुशप्रीत सिंह गार्डन कॉलोनी, पट्टी से तथा गुरमंदीप सिंह तलवंडी सोभा सिंह से हैं। घायल आरोपियों को इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरामद हुए हथियार और सामग्री
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बोर 30 बोर पिस्टल,10 जिंदा कारतूस, एक 32 बोर पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है।
विज्ञापन

Trending Videos
मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों गुरलाल सिंह उर्फ गोला, खुशप्रीत सिंह उर्फ खुश, और गुरमंदीप सिंह उर्फ फौजी के पैरों में गोलियां लगीं। तीनों तरनतारन जिले के निवासी हैं, जिनमें गुरलाल सिंह और खुशप्रीत सिंह गार्डन कॉलोनी, पट्टी से तथा गुरमंदीप सिंह तलवंडी सोभा सिंह से हैं। घायल आरोपियों को इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरामद हुए हथियार और सामग्री
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बोर 30 बोर पिस्टल,10 जिंदा कारतूस, एक 32 बोर पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है।