{"_id":"69516f4c50cbecf14101bb43","slug":"85000-extorted-by-threatening-to-file-a-rape-case-amritsar-news-c-75-1-trn1001-100830-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर 85 हजार हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर 85 हजार हड़पे
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
फोटोः डीएसपी सुखबीर सिंह।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
श्री खडूर साहिब। एक महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक से 85 हजार रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर पीटा और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने का डर दिखाकर उससे रुपये हड़पे गए।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, तरनतारन शहर के एक मोहल्ला निवासी राजविंदर कौर राजी ने अपने साथियों से मिलकर खडूर साहिब के गांव पंडोरी गोला निवासी जसपाल सिंह को दोस्ती के जाल में फंसाया। उसे घर में बुलाकर पीटा और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। राजविंदर कौर ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने व वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर जसपाल से 85 हजार रुपये हड़प लिए। जसपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सब डिवीजन तरनतारन के डीएसपी सुखबीर सिंह ने बताया कि पंडोरी गोला निवासी जसपाल सिंह ने शिकायत में बताया कि बाठ रोड पर रहने वाले सुखमनदीप सिंह ने उसकी राजविंदर कौर राजी के साथ दोस्ती करवाई थी। वह राजविंदर कौर से फोन पर बात करने लगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन राजी ने उसे फोन कर अपने घर बुलाया। वह वहां पहुंचा। इस दौरान उसे नशीला पेय पिला दिया गया। इस दौरान वहां एक महिला और छह अन्य लोग आ गए। राजी ने उसे साथियों से पिटवाया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। राजी ने पैसे न देने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा जेल भिजवाने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों के चंगुल से छूटकर जसपाल पुलिस के पास पहुंचा। थाना सिटी के एएसआई गुरप्रीत सिंह ने जसपाल सिंह के बयान पर मामले की जांच की। इस दौरान राजविंदर कौर राजी के अलावा आरोपी गुरमीत कौर, उसके पति मनवीर सिंह निवासी मोहल्ला नानकसर तरनतारन, अरुण गौरी, अंग्रेज सिंह अंश, लवप्रीत लब्बू, सोनू सोढी की पहचान हुई। फिलहाल एक आरोपी का नाम उजागर नहीं हो पाया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मनवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
श्री खडूर साहिब। एक महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक से 85 हजार रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर पीटा और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने का डर दिखाकर उससे रुपये हड़पे गए।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, तरनतारन शहर के एक मोहल्ला निवासी राजविंदर कौर राजी ने अपने साथियों से मिलकर खडूर साहिब के गांव पंडोरी गोला निवासी जसपाल सिंह को दोस्ती के जाल में फंसाया। उसे घर में बुलाकर पीटा और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। राजविंदर कौर ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने व वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर जसपाल से 85 हजार रुपये हड़प लिए। जसपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब डिवीजन तरनतारन के डीएसपी सुखबीर सिंह ने बताया कि पंडोरी गोला निवासी जसपाल सिंह ने शिकायत में बताया कि बाठ रोड पर रहने वाले सुखमनदीप सिंह ने उसकी राजविंदर कौर राजी के साथ दोस्ती करवाई थी। वह राजविंदर कौर से फोन पर बात करने लगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन राजी ने उसे फोन कर अपने घर बुलाया। वह वहां पहुंचा। इस दौरान उसे नशीला पेय पिला दिया गया। इस दौरान वहां एक महिला और छह अन्य लोग आ गए। राजी ने उसे साथियों से पिटवाया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। राजी ने पैसे न देने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा जेल भिजवाने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों के चंगुल से छूटकर जसपाल पुलिस के पास पहुंचा। थाना सिटी के एएसआई गुरप्रीत सिंह ने जसपाल सिंह के बयान पर मामले की जांच की। इस दौरान राजविंदर कौर राजी के अलावा आरोपी गुरमीत कौर, उसके पति मनवीर सिंह निवासी मोहल्ला नानकसर तरनतारन, अरुण गौरी, अंग्रेज सिंह अंश, लवप्रीत लब्बू, सोनू सोढी की पहचान हुई। फिलहाल एक आरोपी का नाम उजागर नहीं हो पाया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मनवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।