{"_id":"92-27965","slug":"Amritsar-27965-92","type":"story","status":"publish","title_hn":"अव्वल छात्रों को बांटे वजीफे ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अव्वल छात्रों को बांटे वजीफे
Amritsar
Updated Sun, 23 Sep 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन

Trending Videos
अमृतसर। एसजीपीसी की ओर से आयोजित की जाने वाली धार्मिक परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 23 लाख रुपये के वजीफे बांटे गए हैं। एसजीपीसी के अधिकारियों त्रिलोचन सिंह और सतबीर सिंह की ओर से यह वजीफे विद्यार्थियों को बांटे गए है।
इन अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के पहला दर्जा में प्रथम स्थान संत बाबा लक्खा सिंह मेमोरियल स्कूल बुताला की छात्रा गुरपिंदर कौर ने हासिल किया। दूसरा स्थान शहीद मेमोरियल स्कूल काहनूवान की छात्रा नवदीप कौर ने हासिल किया जबकि तीसरा स्थान सांगला हिल्स स्कूल गढ़दीवाल की छात्रा गुरलीन कौर को मिला। दूसरा दर्जा की परीक्षा में पहला स्थान सिख नेशनल कालेज कादियां की छात्रा राजविंदर कौर, दूसरा स्थान बाबा सुंदर सिंह अकाल अकादमी की छात्रा अर्शप्रीत कौर और तीसरा स्थान गुरु राम दास अकादमी रियाली की छात्रा सिमरजीत कौर ने हासिल किया। इसी तरह तीसरा और चौथा दर्जा की परीक्षाओं में भी पहले तीन स्थानों पर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को वजीफे देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसजीपीसी के अधिकारी रूप सिंह, दिलजीत सिंह बांदी, बलविंदर सिंह और कुलदीप सिंह बावा भी मौजूद थे।
विज्ञापन
Trending Videos
इन अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के पहला दर्जा में प्रथम स्थान संत बाबा लक्खा सिंह मेमोरियल स्कूल बुताला की छात्रा गुरपिंदर कौर ने हासिल किया। दूसरा स्थान शहीद मेमोरियल स्कूल काहनूवान की छात्रा नवदीप कौर ने हासिल किया जबकि तीसरा स्थान सांगला हिल्स स्कूल गढ़दीवाल की छात्रा गुरलीन कौर को मिला। दूसरा दर्जा की परीक्षा में पहला स्थान सिख नेशनल कालेज कादियां की छात्रा राजविंदर कौर, दूसरा स्थान बाबा सुंदर सिंह अकाल अकादमी की छात्रा अर्शप्रीत कौर और तीसरा स्थान गुरु राम दास अकादमी रियाली की छात्रा सिमरजीत कौर ने हासिल किया। इसी तरह तीसरा और चौथा दर्जा की परीक्षाओं में भी पहले तीन स्थानों पर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को वजीफे देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसजीपीसी के अधिकारी रूप सिंह, दिलजीत सिंह बांदी, बलविंदर सिंह और कुलदीप सिंह बावा भी मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन