{"_id":"6969bdc3c154d7b9e5097098","slug":"accident-in-amritsar-bus-tractor-trolley-collide-several-passengers-injured-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमृतसर में हादसा: घने कोहरे में टकराए तेज रफ्तार बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली, कई यात्रियों को आई चोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमृतसर में हादसा: घने कोहरे में टकराए तेज रफ्तार बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली, कई यात्रियों को आई चोट
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 16 Jan 2026 09:55 AM IST
विज्ञापन
सार
बस बटाला से अमृतसर की ओर जा रही थी। इसी दौरान पुल पर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Accident
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
घने कोहरे के कारण वीरवार देर रात जयतीपुर-पठानकोट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना जयतीपुर के नजदीक गांव पाखरपुर स्थित पुल पर हुई, जहां यात्रियों से भरी एक बस और भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जबकि दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा।
जानकारी के अनुसार बस बटाला से अमृतसर की ओर जा रही थी। इसी दौरान पुल पर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल नजदीकी निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर कुछ समय बाद यातायात को सुचारू कर दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की रफ्तार अधिक थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पाखरपुर पुल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से यहां सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार बस बटाला से अमृतसर की ओर जा रही थी। इसी दौरान पुल पर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल नजदीकी निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर कुछ समय बाद यातायात को सुचारू कर दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की रफ्तार अधिक थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पाखरपुर पुल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से यहां सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है।