{"_id":"68dab90a84376de15e0bd128","slug":"asia-cup-2025-cricketer-abhishek-sharma-sister-komal-says-this-win-is-big-gift-before-wedding-2025-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Asia Cup 2025: 'मेरे भाई का नाम चमकेगा'... अभिषेक शर्मा की बहन कोमल बोलीं- यह जीत शादी से पहले बड़ा तोहफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Asia Cup 2025: 'मेरे भाई का नाम चमकेगा'... अभिषेक शर्मा की बहन कोमल बोलीं- यह जीत शादी से पहले बड़ा तोहफा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 29 Sep 2025 10:21 PM IST
सार
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान करारी शिकस्त दी है। भारतीय टीम की जीत से पूरे देश में जश्न का माहाैल है। अमृतसर में भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
विज्ञापन
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के घर परिवार वालों का मुंह मीठा करवाते सांसद गुरजीत सिंह ओजला।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जैसे ही एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी वैसे ही अमृतसर में जश्न शुरू हो गया। जश्न की वजह भारतीय टीम की जीत के साथ उनके अपने अभिषेक शर्मा रहे। अमृतसर में क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के परिवार के सभी सदस्यों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। उनको दोहरी खुशी थी, एक तो ऐसा तो होना ही था, इसकी वजह जीत की खुशी के साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए अभिषेक शर्मा थे। अभिषेक की बहन कोमल शर्मा इस मौके पर बेहद भावुक हो गईं। बोलीं, यह मेरे लिए शादी से पहले मिला सबसे बड़ा तोहफा है। हमें विश्वास था कि भारत यह कप जीतेगा। इसके साथ ही मेरे भाई का नाम चमकेगा। हम सभी इससे बेहद खुश हैं।
Trending Videos
अभिषेक के पिता राज कुमार शर्मा बोले कि भारतीय टीम और बेटे की उपलब्धि पर उनको गर्व और खुशी है। खुशी इस बात की है कि अभिषेक शर्मा की मेहनत का प्रतिफल जीत और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में मिला। यह बड़ी बात है। जिस तरह से अभिषेक ने जिम्मेदारी के अहम भूमिका निभाई वह हमेशा रहे। अभिषेक की मां मंजू शर्मा ने कहा कि घर पर सभी बहुत खुश हैं। लोग लगातार बधाई देने आ रहे हैं। यह जीत हमारे परिवार की नहीं पूरे देश का गर्व है। अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला भी अभिषेक के घर पहुंचे और परिवार को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह रही परफारमेंस
बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 7 पारियों में 314 रन बनाए। औसत 44.86 और स्ट्राइक रेट 200 रहा। तीन अर्धशतक के साथ वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।
रणनीति से भारत ने पाकिस्तान को हराया : प्रो. दरबारी लाल
विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो .दरबारी लाल के निवास स्थान ग्रीन एवेन्यू में एक बैठक दौरान भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तान कों करारी शिकस्त देकर नौवीं बार एशिया कप जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रो दरबारी लाल ने इसके लिए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ भविष्य में भारतीय टीम की जीत की कामना की गई।