{"_id":"692454d6375dd6edf802780d","slug":"firing-on-son-of-former-sad-leader-in-amritsar-crime-news-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: अमृतसर में पूर्व शिअद नेता के बेटे पर फायरिंग, कार सवार ने दागी गोलियां... आरोपी को ढूंढ रही पुलिस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: अमृतसर में पूर्व शिअद नेता के बेटे पर फायरिंग, कार सवार ने दागी गोलियां... आरोपी को ढूंढ रही पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:21 PM IST
सार
पंजाब के अमृतसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता अनवर मसीह के बेटे जोएल मसीह पर गोलियां चली।
विज्ञापन
घटना की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के अमृतसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता अनवर मसीह के बेटे जोएल मसीह पर गोलियां चली। कार सवार ने जोएल मसीह की कार पर फायरिंग कर दी। वारदात उस वक्त हुई जब जोएल अपनी मां और बेटे के साथ कार में सवार थे। गनीमत रही कि उन्हें गोली नहीं लगी।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, कार मोड़ने को लेकर जोएल मसीह और एक अन्य कार चालक के बीच मामूली बहस हुई थी। माहौल गर्म होते ही आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कर दिया। लेकिन आरोपी चालक ने रंजिश में वहां से जाने के बाद जोएल मसीह की कार का पीछा करना शुरू कर दिया।थोड़ी दूरी पर पहुंचते ही आरोपी ने जोएल की कार पर गोलियां चला दीं। वारदात में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कार पर गोलियों के कई निशान मिले हैं, जिससे घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके की नाकेबंदी करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगा दी हैं।
जानकारी के अनुसार, जोएल मसीह पूर्व अकाली नेता अनवर मसीह के बेटे हैं। अनवर मसीह वर्ष 2020 में सामने आए 193 किलो ड्रग तस्करी मामले के मुख्य आरोपियों में से एक हैं और इस समय गुजरात की जेल में बंद हैं। पुलिस इस घटना को रोडरेज का मामला मानकर चल रही है, लेकिन घटना की संवेदनशील पृष्ठभूमि को देखते हुए पुरानी रंजिश के पहलू की भी जांच की जा रही है।