{"_id":"6924483981c6efc511086e7b","slug":"three-accused-of-cow-slaughter-arrested-after-encounter-in-shahjahanpur-two-shot-in-the-leg-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-158545-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में गोहत्या के तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में गोहत्या के तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
विज्ञापन
विज्ञापन
23 नवंबर की रात खुटार क्षेत्र में हुई थी मुठभेड़, दस राउंड हुई फायरिंग
संवाद न्यूज एजेंसी
खुटार (शाहजहांपुर)। गोहत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों ओर से हुई दस राउंड फायरिंग में पूरनपुर के भूरे खां और जफर के पैर में गोली लगी है। तीसरा आरोपी जावेद भी पूरनपुर का रहने वाला है।
गांव बेला और तुलापुर के बीच सूखी नहर पर नौ नवंबर की रात एक गोवंशीय पशु को मार दिया गया था। मौके से पशु का सिर, खाल आदि अवशेष बरामद हुए थे। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 11 नवंबर की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गांव जादौंपुर कलां के मुजीबुर्रहमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी। अन्य आरोपी भाग निकले थे।
सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि 23 नवंबर की रात पौने बारह बजे मुखबिर की सूचना पर गांव बुझिया बरकलीगंज की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में मूलरूप से पीलीभीत के थाना पूरनपुर के गांव शेरपुर कलां और वर्तमान में पूरनपुर के मोहल्ला ढका के रहने वाले भूरे खां के दाहिने पैर में और शेरपुर कलां और वर्तमान में पूरनपुर के मोहल्ला रजागंज निवासी जफर के बाएं पैर में गोली लगी।
पुलिस ने दोनों के अलावा शेरपुर कलां के मोहल्ला इस्लामनगर में रहने वाले और वर्तमान में पूरनपुर के मोहल्ला ढका में रह रहे जावेद उर्फ करिया को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के दौरान आरोपियों की ओर से दो और पुलिस की ओर से आठ राउंड फायरिंग की गई। आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस के दो खोखे, दो कारतूस, गड़ासा, चाकू, रस्सी, लकड़ी का गुटका बरामद हुआ। आरोपियों पर पहले से दर्ज गोवध अधिनियम की रिपोर्ट के बाद आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
--
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी, कई जिलों में करते थे अपराध
पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी अंतरजनपदीय अपराधी हैं और उन पर लखीमपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। भूरे खां पर पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी, गजरौला, खुटार, लखीमपर के थाना मोहम्मदी में चोरी, हत्या की कोशिश, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, गोवध अधिनियम, बलवा आदि गंभीर धाराओं में 21 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी जावेद उर्फ करिया पर खुटार, सेहरामऊ उत्तरी, माधोटांडा, पूरनपुर, गजरौला, दिउरिया कलां थानों में चोरी, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, डकैती, गोवध अधिनियम के 14 मुकदमे दर्ज हैं। जफर पर पूरनपुर, माधोटांडा, गजरौला, दिउरिया कलां, खुटार में गोवध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम, चोरी, आर्म्स एक्ट के तहत 13 मुकदमे दर्ज हैंं।
--
छोटे अली ने बना रखा है छह लोगों का गिरोह
सीओ प्रवीण मलिक के अनुसार गोवंशीय पशु को मारकर मांस बेचने वालों का छह लोगों को गिरोह है। जादौंपुर कलां का मुजीबुर्रहमान पहले ही जेल जा चुका है। मुजीबुर्रहमान का ससुर गांव केसरपुर निवासी छोटे काफी दिन से गोवंशीय पशुओं को मारकर मांस बेचता है। गिरोह में पूरनपुर के मोहल्ला रजागंज का जावेद उर्फ करिया, जफर, मूल रूप से केसरपुर और वर्तमान में पूरनपुर के रजागंज का कमरुल, केसरपुर का भूरे खां और मुजीबुर्रहमान का ससुर छोटे शामिल रहते हैं। कमरुल लखीमपुर और छोटे शाहजहांपुर कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं।
--
खुटार थाना क्षेत्र में पशु को मारे जाने के मामले में छह लोगों के नाम सामने आए थे। 23 नवंबर की रात सूचना मिली कि आरोपी फिर से गोवंशीय पशु को मारने के लिए क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पर तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। दो के पैर में गोली लगी है।
- राजेश द्विवेदी, एसपी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
खुटार (शाहजहांपुर)। गोहत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों ओर से हुई दस राउंड फायरिंग में पूरनपुर के भूरे खां और जफर के पैर में गोली लगी है। तीसरा आरोपी जावेद भी पूरनपुर का रहने वाला है।
गांव बेला और तुलापुर के बीच सूखी नहर पर नौ नवंबर की रात एक गोवंशीय पशु को मार दिया गया था। मौके से पशु का सिर, खाल आदि अवशेष बरामद हुए थे। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 11 नवंबर की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गांव जादौंपुर कलां के मुजीबुर्रहमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी। अन्य आरोपी भाग निकले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि 23 नवंबर की रात पौने बारह बजे मुखबिर की सूचना पर गांव बुझिया बरकलीगंज की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में मूलरूप से पीलीभीत के थाना पूरनपुर के गांव शेरपुर कलां और वर्तमान में पूरनपुर के मोहल्ला ढका के रहने वाले भूरे खां के दाहिने पैर में और शेरपुर कलां और वर्तमान में पूरनपुर के मोहल्ला रजागंज निवासी जफर के बाएं पैर में गोली लगी।
पुलिस ने दोनों के अलावा शेरपुर कलां के मोहल्ला इस्लामनगर में रहने वाले और वर्तमान में पूरनपुर के मोहल्ला ढका में रह रहे जावेद उर्फ करिया को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के दौरान आरोपियों की ओर से दो और पुलिस की ओर से आठ राउंड फायरिंग की गई। आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस के दो खोखे, दो कारतूस, गड़ासा, चाकू, रस्सी, लकड़ी का गुटका बरामद हुआ। आरोपियों पर पहले से दर्ज गोवध अधिनियम की रिपोर्ट के बाद आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी, कई जिलों में करते थे अपराध
पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी अंतरजनपदीय अपराधी हैं और उन पर लखीमपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। भूरे खां पर पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी, गजरौला, खुटार, लखीमपर के थाना मोहम्मदी में चोरी, हत्या की कोशिश, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, गोवध अधिनियम, बलवा आदि गंभीर धाराओं में 21 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी जावेद उर्फ करिया पर खुटार, सेहरामऊ उत्तरी, माधोटांडा, पूरनपुर, गजरौला, दिउरिया कलां थानों में चोरी, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, डकैती, गोवध अधिनियम के 14 मुकदमे दर्ज हैं। जफर पर पूरनपुर, माधोटांडा, गजरौला, दिउरिया कलां, खुटार में गोवध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम, चोरी, आर्म्स एक्ट के तहत 13 मुकदमे दर्ज हैंं।
छोटे अली ने बना रखा है छह लोगों का गिरोह
सीओ प्रवीण मलिक के अनुसार गोवंशीय पशु को मारकर मांस बेचने वालों का छह लोगों को गिरोह है। जादौंपुर कलां का मुजीबुर्रहमान पहले ही जेल जा चुका है। मुजीबुर्रहमान का ससुर गांव केसरपुर निवासी छोटे काफी दिन से गोवंशीय पशुओं को मारकर मांस बेचता है। गिरोह में पूरनपुर के मोहल्ला रजागंज का जावेद उर्फ करिया, जफर, मूल रूप से केसरपुर और वर्तमान में पूरनपुर के रजागंज का कमरुल, केसरपुर का भूरे खां और मुजीबुर्रहमान का ससुर छोटे शामिल रहते हैं। कमरुल लखीमपुर और छोटे शाहजहांपुर कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं।
खुटार थाना क्षेत्र में पशु को मारे जाने के मामले में छह लोगों के नाम सामने आए थे। 23 नवंबर की रात सूचना मिली कि आरोपी फिर से गोवंशीय पशु को मारने के लिए क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पर तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। दो के पैर में गोली लगी है।
- राजेश द्विवेदी, एसपी