औद्योगिक थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में स्थित मालवा नगर में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात घर में अकेले रह रही करीब 68 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका सरला धनेटवाल की घर के अंदर घर रेत कर हत्या कर दी गई। उनका शव घर के बाथरूम में मिला। उन्हें शादी समारोह में उज्जैन जाना था। भतीजा जब उन्हें लेने घर पहुंचा तो हत्या का पता चला। खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सरला घनटेवाल ने शरीर पर जेवर पहने थे, जो उनके शरीर पर नहीं मिले। इससे माना जा रहा है कि हत्या लूट के उद्देश्य से की गई हो होगी। हत्या क्यों और किसने की पता नहीं चल पाया। एसपी अमित कुमार ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआई का गठन किया है।
जानकारी के अनुसार सरला धनेटवाल करीब छह वर्ष पहले ग्राम धराड़ स्थित सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्त हुई थी और वह मीराकुटी क्षेत्र में अकेली रहती है। उनके पति का कुछ वर्ष पहले निधन हो चुका है। अन्य रिश्तेदार घर से कुछ दूरी पर अन्य स्थान पर रहते हैं। उन्हें सोमवार सुबह रिश्तेदारों के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन जाना था। सुबह उनके भतीते विनित निवासी इंद्रानगर ने उन्हें फोन कॉल किया तो उनका फोन स्वीच ऑफ बता रहा था। इसके बाद वह उन्हें लेने सुबह करीब सवा आठ बजे घर पहुंचा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। उसने आवाज दी लेकिन जवाब नहीं मिला। इसके बाद विनित ने अपने अंकल राजेंद्र जायसवाल निवासी इंदिरा नगर को सूचना दी। राजेंद्र जायसवाल मौके पर पहुंचे तथा आसपास के लोगों को लेकर घर में जाकर देखा तो पिछले हिस्से में स्थित बाथरूम के कमोड पर सरला धनेटवाल खून से सना शव मिला। उनके गले पर गहरा धाव था।
ये भी पढ़ें- ₹40 की हाफ प्लेट में नेता जी को नहीं मिला स्वाद, पुलिस दुकान से उठा लाई पूरा पतीला, जानें मामला
माना जा रहा है कि किसी ने रात में घर में घुसकर उनकी गला रेतकर हत्या की और पीछे के रास्ते भाग निकला। खबर फैलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। एसी अमित कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा एफएसएल टीम को बुलावाया गया। पुलिस अधिकारियों और एफएसएल अधिकारी डाॅ. अतुल मित्तल ने घटनास्थल और शव की जांच की। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी लेने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों के फुटैज चेक कर रही है।
लूट की आशंका, जेवर, रुपये और मोबाइल फोन नहीं मिला
सरला धनेटवाल के रिश्तेदारों के अनुसार सरला धनेटवाल सोने की दो तीन अंगूठी और गले में हार भी पहनती थी। उनके शरीर पर जेवर नहीं मिले है। वहीं उनके घर में कुछ रुपये भी होंगे, वह भी गायब है और उनका मोबाइल फोन भी नहीं मिला है। माना जा रहा है कि हत्या लूट के उद्देश्य से की गई है। हत्या करने वाले जेवर, रुपये और फोन लूटकर ले गया है। उधर, एसपी अमित कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि संवेदनशील मामला है। जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।