टोंक जिले की मेहंदवास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के उस्मानपुरा कट पर एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से व्यावसायिक मात्रा में 256 ग्राम शुद्ध स्मैक बरामद हुई।
तलाशी में मिला 256 ग्राम शुद्ध स्मैक, कीमत 51 लाख रुपए से अधिक
सीओ टोंक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि पकड़ा गया युवक पप्पू लाल पुत्र जगन्नाथ तंवर राजपूत, निवासी नीमखेड़ा पंचायत सरखंडी थाना घाटोली जिला झालावाड़ है। उसके पास न तो कोई लाइसेंस मिला और न ही मादक पदार्थ रखने का कोई वैध दस्तावेज। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 51 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके पर ही मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें- Hanumangarh: चावल के कट्टों के नीचे छिपाई गई करोड़ों की अंग्रेजी शराब जब्त, चालक पुलिस को चकमा देकर फरार
विशेष टीम ने की सफल कार्रवाई
मेहंदवास थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई थाना की विशेष टीम द्वारा की गई, जिसमें सहायक उप निरीक्षक प्रभु सिंह, हेड कांस्टेबल अजब सिंह, सुरेश चंद, कांस्टेबल राधा मोहन, हंसराज, किशन, महेंद्र, बंशीधर, आसाराम, हरिराम और शोएब शामिल थे। टीम की सतर्कता से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी की कोशिश नाकाम हुई।