Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Meeting of Apple Growers Association Local Committee Balichowki concluded in Panjain in-depth discussion on local problems
{"_id":"6922eb6d75ddb012b0060596","slug":"video-mandi-meeting-of-apple-growers-association-local-committee-balichowki-concluded-in-panjain-in-depth-discussion-on-local-problems-2025-11-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: सेब उत्पादक संघ लोकल कमेटी बालीचौकी की बैठक पंजाइं में सम्पन्न, स्थानीय समस्याओं पर गहन चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: सेब उत्पादक संघ लोकल कमेटी बालीचौकी की बैठक पंजाइं में सम्पन्न, स्थानीय समस्याओं पर गहन चर्चा
सेब उत्पादक संघ लोकल कमेटी बालीचौकी की बैठक आज पंजाइं में अध्यक्ष ओमचंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र से जुड़े विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि हाल ही में आई स्पर्श आपदा ने क्षेत्र की सेब फसल को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। आधे से अधिक बागानों में फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। क्षेत्र में एक भी सेब कलेक्शन सेंटर न होने के कारण बागवानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। कई लोगों की जमीनें और बगीचे पूरी तरह तबाह हो गए हैं। संघ ने बताया कि एक तरफ प्राकृतिक आपदाओं ने लोगों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश सरकार कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर लोगों की बेदखली जारी रखे हुए है। इससे पहले धूमल सरकार द्वारा लोगों से ₹50 के हलफनामे पर भूमि संबंधी दस्तावेज मांगे गए थे, जिनके आधार पर अब बेदखली की कार्रवाई हो रही है। सेब उत्पादक संघ ने इन बेदखली कार्रवाइयों को अवैध बताते हुए इसका पुरजोर विरोध किया। संघ ने कहा कि 2023 के बाद से लगातार भारी बारिश के चलते लोगों की भूमि बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में केंद्र और प्रदेश सरकार को मिलकर वन संरक्षण अधिनियम 1980 में संशोधन करते हुए प्रभावित लोगों की जमीन का नियमितीकरण सुनिश्चित करना चाहिए, न कि बेदखली। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के खिलाफ किसान सभा आंदोलन करेगी। आपदा के तीन महीने बीत जाने के बाद भी हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवाएं बहाल नहीं हुई हैं। संघ ने मांग की कि बस सेवा तुरंत शुरू की जाए और क्षेत्र की सड़कों की खराब स्थिति में सुधार किया जाए। इन सभी मांगों और बेदखली के विरोध में सेब उत्पादक संघ 26 नवंबर को बाली चौकी में प्रदर्शन करेगा तथा उपमंडल अधिकारी (नागरिक) के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा। बैठक में अध्यक्ष ओमचंद, सचिव यदुनंदन राय, प्रकाश चंद, लाल सिंह, प्रिंस ठाकुर, धर्मचंद, अमन सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।