Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Poetry conference in Noida The tricolor did not bow down as long as there was life in body
{"_id":"6921f6fa14dae2ad2d0b2ef5","slug":"video-poetry-conference-in-noida-the-tricolor-did-not-bow-down-as-long-as-there-was-life-in-body-2025-11-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"नोएडा में कवि सम्मेलन: 'बदन में जान थी तब तक तिरंगा झुक नहीं पाया...' शायरों ने सजाई महफिल, गूंजती रही तालियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नोएडा में कवि सम्मेलन: 'बदन में जान थी तब तक तिरंगा झुक नहीं पाया...' शायरों ने सजाई महफिल, गूंजती रही तालियां
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 22 Nov 2025 11:16 PM IST
नोएडा सेक्टर 74 स्थित ग्रैंड अजनारा हेरिटेज सोसाइटी की अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) के हैंडओवर की सालगिरह पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान गाजियाबाद के शायर राज कौशिक, गाजियाबाद से हास्य रस की कवियित्री दीपाली जैन, श्रृंगार रस की कवियित्री डॉ. ज्योति राहुल उपाध्याय, ग्रेटर नोएडा से बबीता अजीत राणा, आगरा से वीर रस के कवि मोहित सक्सेना ने सुंदर पंक्तियां सुनाकर सभी को आनंदित कर दिया। हर ओर तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी। सभी वाह वाह कर रहे थे।
कवि मोहित सक्सेना ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहुत सुंदर वीर रस की कविताएं सुनाईं। कविताओं से ही पाकिस्तान को धूल चटा दी। सज सज के आओगे तो बज बज के जाओगे, हम मारेंगे थोड़ा और घसीटेंगे ज्याद...। शहीदों के नाम पर भी कविता सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया। शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के बारे में भी कविता सुनाई, जिनकी नौकरी लगे तीन महीने हुए थे और पहली तनख्वाह भी नहीं आई थी। मोहित ने सुनाया... तनख्वाह तो आई लेकिन उससे पहले एक चिट्ठी आई, बेटा वादा तोड़ गया वापस उसकी मिट्टी आई। पाला आज पड़ गया एक शेर से कुत्तों का... भारत माता याद रही, जननी माता को भूल गया... बदन में जान थी तबतक तिरंगा झुक नहीं पाया....। इस दौरान सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं और शहीदों का सम्मान किया। वहीं, डॉ. ज्योति राहुल उपाध्याय ने नारी और प्रभु श्री राम पर सुंदर पंक्तियां नारियों का सदा सम्मान होना चाहिए... सुनाई। इस दौरान सोसाइटी निवासी प्रद्युम्न ने भी यूं तो सांस सभी लेते हैं कहां जिंदा हो तुम... कविता सुनाई। इस मौके पर सोसाइटी निवासियों समेत एओए पदाधिकारियों में अभिनव सैनी, अरुण कांति, ज्ञानेश पाठक, सीके जोशी, अशोक कपूर, पायल खुराना मौजूद रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।