उमरिया जिले में चंदिया थाना क्षेत्र के बरम बाबा के समीप तड़के सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई, जब तूफान फोर व्हीलर और एक ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि फोर व्हीलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन से चीख-पुकार की आवाजें उठीं और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में करीब 18 लोग घायल हुए हैं।
सूचना मिलते ही 108 सेवा के जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर तीन एंबुलेंस तेजी से मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर जिला चिकित्सालय उमरिया के लिए रवाना किया गया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है, जबकि एक व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। उसे डॉक्टरों की टीम की विशेष निगरानी में रखा गया है।
बरम बाबा का यह इलाका जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय सड़क पर वाहनों की रफ्तार अधिक रहती है, जिससे हादसों का जोखिम भी बढ़ जाता है। कई लोगों का मानना है कि इस मार्ग पर उचित गति-नियंत्रण संकेतक और रोशनी की व्यवस्था की कमी है।
ये भी पढ़ें- MP में ठंड से थोड़ी राहत, अब घने कोहरे की मार, कई शहरों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक घटी
पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तेज रफ्तार हादसे का बड़ा कारण हो सकता है, हालांकि पुलिस वाहन चालकों के बयान दर्ज कर सही परिस्थितियों की जानकारी जुटा रही है। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस मार्ग पर सावधानी से वाहन चलाएं और गति सीमा का पालन करें। हादसे के बाद प्रभावित परिवारों में चिंता का माहौल है और घायलों के स्वास्थ्य को लेकर लोग लगातार जानकारी ले रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी घायलों की सूची तैयार कर उनके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी की जरूरत पर सवाल खड़ा करता है।