{"_id":"6921e7a73ddb55fa260dc299","slug":"video-video-mahathava-mahatasava-ma-bhajapara-abhanatara-akashhara-saha-na-macaya-thhamal-thakha-vadaya-2025-11-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: महादेवा महोत्सव में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: महादेवा महोत्सव में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल, देखें वीडियो
महादेवा महोत्सव में शनिवार रात भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। देर रात तक चले कार्यक्रम में उन्होंने भक्ति गीतों के साथ फिल्मी गानों की भी झड़ी लगा दी। उनके एक के बाद एक गीतों पर श्रोता झूमते नजर आए।
दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद रात करीब 9:10 बजे जैसे ही अक्षरा सिंह मंच पर पहुंचीं, तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। अभिनेत्री को देखने के लिए युवाओं में खासा उत्साह दिखा। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत ‘हर हर भोले नम: शिवाय’ से की। इसके बाद ‘राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में’ गीत की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान अक्षरा सिंह ने ‘ओम नमः पार्वती पतये हर हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ का जयघोष भी कराया। इसके बाद उन्होंने ‘मैं तो गोल मटोल मेरे दुबले पिया’, ‘ओ राजाजी मैं तो बिजली बनूंगी’, ‘तेरे रश्के कमर’ सहित कई लोकप्रिय गीतों पर अपने लटके-झटकों से दर्शकों को खूब झुमाया।
दर्शकों की मांग पर एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर उन्होंने ठंड के मौसम में भी माहौल को गर्म कर दिया।
कार्यक्रम से पहले पूर्व विधायक शरद अवस्थी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।