Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Bageshwar News
›
A five-day mathematics lab activity development based workshop is going on at the District Education and Training Institute bageshwar
{"_id":"69219903119e0ac3aa043163","slug":"video-a-five-day-mathematics-lab-activity-development-based-workshop-is-going-on-at-the-district-education-and-training-institute-bageshwar-2025-11-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: प्रो. अनूप कुमार राजपूत ने कहा- विद्यार्थियों को ज्ञान देने की बजाय दक्ष बनाने पर दें जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: प्रो. अनूप कुमार राजपूत ने कहा- विद्यार्थियों को ज्ञान देने की बजाय दक्ष बनाने पर दें जोर
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय गणित लैब गतिविधि विकास आधारित कार्यशाला जारी है। विभिन्न विद्यालयों के गणित के 50 एलटी और सहायक अध्यापकों को एनसीईआरटी के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष/प्रोफेसर डॉ. अनूप कुमार राजपूत का मार्गदर्शन मिल रहा है। वह विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान देने की बजाय दक्षता आधारित शिक्षण देने के गुर सिखा रहे हैं। कार्यशाला के दूसरे दिन के संबोधन में डाॅ. राजपूत ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य विद्यार्थियों को दक्ष बनाना है। इसके लिए कक्षा एक से आठ तक की नई किताबें लिखी जा चुकी हैं। नवीं से बारहवीं तक की किताबें भी अगले दो साल में पूरी कर ली जाएंगी। बताया कि एनईपी में भारतीय शिक्षा प्रणाली पर जोर दिया जा रहा है। अब तक हम गणित और विज्ञान में केवल यूरोपीय नाम ही पढ़ते आए हैं अब इसमें भारत के गणितज्ञों और विज्ञानियों की उपलब्धियां भी शामिल होंगी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. भैरव दत्त पांडेय ने कहा कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर गणित शिक्षण को अधिक प्रभावी, रोचक और व्यावहारिक बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला कराई जा रही है।इसके माध्यम से कक्षा-कक्ष में गणित लैब गतिविधियों का प्रभावी उपयोग, गणितीय अवधारणाओं को ठोस, सरल और रोचक बनाने की तकनीक, स्वयं शिक्षण सामग्री निर्माण के कौशल की जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर डायट प्राचार्य चक्षुष्पति अवस्थी आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।